विंडोज 11 में बिल्ट-इन ऐप्स का डिजाइन भी बदलेगी माइक्रोसॉफ्ट, सामने आई जानकारी
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जून महीने में नया विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आई है और इसका फाइनल अपडेट अक्टूबर से मिल सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि उसकी योजना विंडोज 11 के साथ सभी बिल्ट-इन ऐप्स को नया डिजाइन और फील देने की है। कुछ अपडेटेड ऐप्स को नए डिजाइन के अलावा फीचर्स से जुड़ अपग्रेड्स भी मिल सकते हैं। कंपनी की कोशिश सभी ऐप्स को विंडोज 11 जैसा फील देने की है।
स्निपिंग टूल से मिलेगा बेहतर अनुभव
विंडोज 11 OS में यूजर्स को नया अपडेटेड स्निपिंग टूल मिलेगा और कहा जा रहा है कि इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर अनुभव दिया जाएगा। स्निपिंग टूल के अलावा दूसरी बिल्ट-इन ऐप्स में कैल्कुलेटर, मेल और कैलेंडर शामिल हो सकती हैं, जिनमें कंपनी बदलाव करने वाली है। ये ऐप्स अब भी यूजर्स को जरूरी फीचर्स देती हैं लेकिन विंडोज 11 के साथ इनकी डिजाइन लैंग्वेज में बदलाव किया जाएगा।
कंपनी ने खुद दी बदलाव की जानकारी
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नई ऐप्स आने की बात सीनियर प्रोग्राम मैनेजर लीड ऑफ विंडोज इनबॉक्स ऐप्स डेव ग्रोचोस्की की ओर से कन्फर्म की गई है। विंडोज 11 में नए स्निपिंग टूल के साथ विजुअल स्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा। एक ब्लॉग पोस्ट में डेव ने बताया है कि स्निपिंग टूल में यूजर्स को नए फंक्शंस और बेहतर एडिटिंग विकल्प भी मिलेंगे। नई विंडोज थीम के साथ बेहतर सिंक और क्रॉपिंग ऑप्शंस दिए जाएंगे।
ऐप में यूजर्स को दिखेगा नया सेटिंग्स पेज
विंडोज 11 अपडेट के बाद यूजर्स को स्निपिंग टूल में नया सेटिंग्स पेज दिखाया जाएगा और यूजर्स नए शॉर्टकट के साथ भी स्क्रीनशॉट ले पाएंगे। यूजर्स को ऐसा करने के लिए अपने विंडोज PC पर 'विंडोज की + शिफ्ट + S' कीबोर्ड पर टैप करना होगा। स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के बाद स्निपिंग मेन्यू में यूजर्स को रेक्टेन्गुलर स्निप, फ्रीफॉर्म स्निप और विंडोज स्निप जैसे कई ऑप्शंस और एडिटिंग विकल्प दिए जाएंगे।
कैल्कुलेटर ऐप को भी नया डिजाइन मिलेगा
विंडोज 11 के साथ कैल्कुलेटर ऐप को नया डिजाइन मिलेगा, जिससे नए OS की थीम इससे मेल खाए। कैल्कुलेटर ऐप को C# में री-राइट किया गया है और कंपनी चाहती है कि GitHub पर ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें कॉन्ट्रिब्यूट करें। कैल्कुलेटर ऐप में यूजर्स को एक प्रोग्रामर मोड भी मिलेगा, जो प्रोग्रामिंग और इंजीनियरिंग से जुड़े विकल्प भी देगा। मेल और दूसरे ऐप में भी यूजर्स को राउंडेड कॉर्नर नए डिजाइन के साथ दिए जाएंगे।
विंडोज 11 में नया फोकस सेशंस फीचर मिलेगा
विंडोज 11 में यूजर्स को फोकस सेशन फीचर मिलेगा, जो स्पॉटिफाइ के साथ मिलकर काम करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय ने विंडोज 11 अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें डेडिकेटेड फोकस सेशंस फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ज्यादा देर तक स्क्रीन के सामने बैठने वाले यूजर्स अपने काम पर फोकस कर पाएंगे। इसमें तय अंतराल के बाद बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले किया जाएगा, जिससे यूजर ब्रेक ले सके।