व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी मानना अब अनिवार्य नहीं, ऐप में मिलते रहेंगे सभी फीचर्स
साल 2021 की शुरुआत में व्हाट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आया, जो अब तक चर्चा में है। पॉलिसी में व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने की बात कही गई थी। व्हाट्सऐप ने नई पॉलिसी स्वीकार करना यूजर्स के लिए अनिवार्य कर दिया था, जिसे लेकर प्लेटफॉर्म को नाराजगी का सामना करना पड़ा था। अब सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप नया अपडेट रिलीज कर सकता है, जिसके बाद प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।
ऐप में मिलते रहेंगे सभी फीचर्स
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नई रिपोर्ट में कहा है कि अब यूजर्स के लिए प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करना वैकल्पिक होगा। यूजर्स को नए पॉलिसी स्वीकार करने के विकल्प के अलावा दूसरा ऑप्शन इसे अस्वीकार करने का मिलेगा। ऐसा करने के बावजूद यूजर को ऐप में सभी फीचर्स मिलते रहेंगे। जबकि, पहले व्हाट्सऐप ने कहा था कि नई पॉलिसी स्वीकार ना करने वालों को लिमिटेड फीचर्स ही मिलेंगे।
बिजनेस अकाउंट्स को मानने होंगे नियम
रिपोर्ट में कहा गया है कि नया बदलाव केवल व्हाट्सऐप का पर्सनल मेसजिंग के लिए इस्तेमाल करने वालों के लिए किया गया है। व्हाट्सऐप पर उन बिजनेस अकाउंट्स को मेसेज भेजने के लिए यूजर्स को नए टर्म्स ऑफ सर्विसेज रिव्यू और स्वीकार करने होंगे, जो क्लाउड प्रोवाइडर्स का इस्तेमाल करती हैं। साफ है कि जो यूजर्स बिजनेस अकाउंट्स के साथ चैटिंग नहीं करना चाहते, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
यूजर्स को ऐप में दिखाया जाएगा मेसेज
पब्लिकेशन की ओर से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि बिजनेस अकाउंट्स को मेसेज भेजने पर यूजर्स को टर्म्स ऑफ सर्विसेज स्वीकार करने को कहा जाएगा और मेसेज दिखेगा। मेसेज में लिखा होगा, "व्हाट्सऐप ने हाल ही में नियम और प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की है। बिजनेस चैट्स मैनेज करने के लिए फेसबुक कंपनी की सुरक्षित सेवा का इस्तेमाल करता है। बिजनेस के साथ चैटिंग करने के लिए व्हाट्सऐप अपडेट को रिव्यू और स्वीकार कीजिए।"
जल्द रोलआउट किया जाएगा नया अपडेट
फेसबुक फैमिली का मेसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को दो विकल्प देगा, जिनमें से एक को चुना जा सकेगा। बिजनेस अकाउंट्स को मेसेज भेजने पर दिखने वाले प्रॉम्प्ट पर 'नॉट नाउ' और 'रिव्यू' विकल्प मिलेंगे। व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए सभी प्लेटफॉर्म्स पर जल्द अपडेट रोलआउट किया जा सकता है, जिसके बाद प्राइवेसी पॉलिसी को अस्वीकार किया जा सकेगा। जो यूजर्स पहले ही नए नियम स्वीकार कर चुके हैं, उन्हें कोई बदलाव नहीं दिखेगा।
प्राइवेसी को लेकर सरकार के सामने व्हाट्सऐप
भारत सरकार इस साल की शुरुआत में नए IT रूल्स लेकर आई थी, जिन्हें 2021 की दूसरी तिमाही से लागू कर दिया गया है। हालांकि, नई गाइडलाइन्स से सहमत ना होने के चलते व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। इस सप्ताह दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। बता दें, व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी से समझौता करने और एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन खत्म करने को राजी नहीं है।