यूक्रेन में फ्री कॉलिंग का विकल्प दे रही है माइक्रोसॉफ्ट, स्काइप की मदद से मिलेगी राहत
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अपने तरीके से मदद कर रही है।
कंपनी टीम्स, काइजाला और स्काइप जैसी कम्युनिकेशन सेवाएं ऑफर करती है और हाल ही में स्काइप का प्रिव्यू वर्जन लेकर आई है।
स्काइप इनसाइडर्स के लिए उपलब्ध इस प्रिव्यू वर्जन में खास फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स सभी प्लेटफॉर्म्स पर यूक्रेन में फ्री फोन कॉल्स कर सकते हैं।
प्रिव्यू
स्काइप इनसाइडर्स कर सकते हैं डाउनलोड
स्काइप इनसाइडर्स बिल्ड वर्जन 8.82 अभी केवल स्काइप इनसाइडर्स के लिए उपलब्ध है।
इन नए वर्जन में कंपनी ने कई बग्स फिक्स किए हैं, स्टेबिलिटी से जुड़े सुधार किए हैं और परचेज क्रेडिट, सब्सक्रिप्शंस और स्काइप नंबर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर इन-ऐप बिलिंग का सपोर्ट शामिल किया गया है।
यूक्रेन का साथ देते हुए कंपनी ने सभी प्लेटफॉर्म्स पर फ्री फोन कॉल्स का ऐक्सेस स्काइप के साथ दिया है।
मदद
होम-स्क्रीन पर दी गई NGOs की लिस्ट
नए फीचर्स के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप होम पेज पर नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस की एक लिस्ट भी शेयर की है।
इन संगठनों में डोनेशन के साथ दुनियाभर से लोग यूक्रेन के युद्धपीड़ित नागरिकों की मदद कर सकते हैं।
स्काइप में 'सपोर्ट यूक्रेन' इमोटिकॉन्स जैस- 'यूक्रेन हार्ट', 'यूक्रेनियन हैंडशेक' और 'यूक्रेन प्रे' भी शामिल किए गए हैं।
यूजर्स को ट्रांसलेटेड कन्वर्सेशंस में ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिला है, जिससे वे यूक्रेन के लोगों से उनकी भाषा में आसानी से बात कर सकें।
प्रोग्राम
आप बन सकते हैं स्काइप इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा
नए स्काइप फीचर्स और स्काइप प्रिव्यू को आजमाने के लिए आपको स्काइप इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा।
आप www.skype.com/en/insider पर जाकर इस प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं।
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट यूक्रेन में रूस की घुसपैठ की शुरुआत से ही यूक्रेन की मदद कर रही है।
रूस लगातार यूक्रेन पर साइबर हमले भी कर रहा है और माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसे हमलों से बचने में भी यूक्रेन की मदद की है।
साइबर हमले
साइबर हमलों में रूस से टकराई माइक्रोसॉफ्ट
रूस ने यूक्रेन पर जमीनी और हवाई हमलों से पहले ही साइबर हमलों की शुरुआत कर दी थी।
ढेरों रूसी हैकिंग ग्रुप्स ना सिर्फ यूक्रेन की गवर्मेंट वेबसाइट्स बल्कि उनके बैंकिंग और दूसरे सिस्टम्स को नुकसान पहुंचा रहे थे।
ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने थ्रेट सेंटर के साथ मालवेयर और हैकिंग टूल्स से टक्कर ली।
कंपनी ने अपने वायरस डिटेक्शन सिस्टम को वाइपर मालवेयर का कोड ब्लॉक करने के लिए अपडेट किया, जो सिस्टम डाटा वाइप कर सकता है।
बिक्री
रूस में माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद
मार्च महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने रूस में अपने सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है।
कंपनी प्रेसीडेंट एंड वाइस चेयर ब्रैंड स्मिथ ने एक ब्लॉग में बताया, "रूस की ओर से गलत ढंग से यूक्रेन में की गई घुसपैठ से जुड़ी खबरों से पूरी दुनिया की तरह हम भी दुखी हैं।"
उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन की हर संभव मदद करेंगे। यूक्रेन को साइबर सुरक्षा देना इसी दिशा में एक कदम है और हम ऐसा करते रहेंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस की ओर से साइबर हमले भी किए जा रहे हैं और यूक्रेन के सिस्टम्स में एक और खतरनाक मालवेयर मिला है। कैडीवाइपर नाम का मालवेयर रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से मिला तीसरा वाइपर मालवेयर स्ट्रेन है।