अब इन यूजर्स के लिए काम नहीं करेंगी माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड, एक्सेल और आउटलुक जैसी सेवाएं

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा माइक्रोसॉफ्ट 365 जैसी दूसरी सॉफ्टवेयर सेवाएं भी दी जाती हैं। अब कंपनी ने बताया है कि आज से कई यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड आउटलुक और कई दूसरी सेवाएं इस्तेमाल करने से ब्लॉक कर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऑफर की जाने वाली सेवाओं में वर्ल्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, वननोट और आउटलुक शामिल हैं। अनसपोर्टेड ब्राउजर वाले यूजर्स अब इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि वेब पर कई यूजर्स अब इसकी कुछ सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सॉफ्टवेयर कंपनी की वर्ल्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट और वननोट जैसी सेवाएं उन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, जो विंडोज पर आउटडेटेड और अनसपोर्टेड इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी पुराना इंटरनेट ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूरी है कि जल्द नए और एडवांस्ड ब्राउजर्स पर अपग्रेड कर लें।
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किया गया बदलाव उन यूजर्स को भी प्रभावित करेगा, जो माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं के लिए भुगतान करते हैं। ऐसे यूजर्स को भी अलग से कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स भी अगर पुराने इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर कर रहे हैं, उनके लिए कंपनी की सेवाएं ब्लॉक हो जाएंगी। कंपनी ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट एज के 'लेगेसी' वर्जन में इसकी सेवाएं अब काम नहीं करेंगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अगस्त, 2020 में घोषणा की थी कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 पर 17 अगस्त, 2021 से माइक्रोसॉफ्ट 365 सेवाओं का ऐक्सेस ब्लॉक कर दिया जाएगा। यानी कि कंपनी ने अपने यूजर्स को ब्राउजर अपग्रेड करने के लिए पूरे एक साल का वक्त दिया था। क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स जहां सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एडवांस्ड ब्राउजर्स में शामिल हैं, वहीं इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 भी विंडोज कंप्यूटर्स में प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है।
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किए गए बदलाव से प्रभावित नहीं होना चाहते तो इंटरनेट एक्सप्लोरर के बजाय गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स या फिर नया माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल शुरू कर दें। अगर आप माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं नहीं इस्तेमाल करते तब भी इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 का इस्तेमाल बंद कर देना ही बेहतर होगा क्योंकि इसके लिए सिक्योरिटी मैकेनिज्म अब काम नहीं करेगा और सपोर्ट खत्म कर दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट करीब 25 साल बाद अपने पुराने इंटरनेट ब्राउजर, इंटरनेट एक्सप्लोरर को पूरी तरह बंद करने जा रही है। कंपनी ने विंडोज यूजर्स के लिए नया एज ब्राउजर लाने के बाद यूजर्स को एक्सप्लोरर से इस पर स्विच करने का वक्त दिया। कंपनी आखिरकार इस ब्राउजर के लिए सपोर्ट पूरी तरह खत्म कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि इसका इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर अगले साल 15 जून, 2022 को रिटायर हो जाएगा।