स्काइप ऐप में बैकग्राउंड ब्लर और इंप्रूव्ड रिएक्शंस पिकर जैसे फीचर्स, नया अपडेट
वीडियो कॉलिंग सेवा स्काइप की एंड्रॉयड ऐप पर नए अपडेट के साथ कई फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं और अब यूजर्स कॉलिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं। बैकग्राउंड ब्लर फीचर iOS और डेस्कटॉप ऐप यूजर्स को काफी पहले से मिल रहा है लेकिन एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह फीचर स्काइप 8.68 अपडेट के साथ दिया गया है। नए अपडेट के बाद ऐप में कस्टम रिऐक्शन पिकर को भी बेहतर किया गया है।
सभी डिवाइसेज को मिला नया फीचर
माइक्रोसॉफ्ट फोरम में शेयर किए अपने रिलीज नोट्स में स्काइप टीम ने बताया है कि स्काइप 8.68 अपडेट कई डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जा रहा है। रिलीज में बताया गया है कि इस अपडेट के बाद एंड्रॉयड ऐप में बैकग्राउंड ब्लर फीचर दिया गया है, जबकि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर फरवरी, 2019 में रिलीज कर दिया गया था। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS यूजर्स को बैकग्राउंड ब्लर का फीचर पिछले साल जुलाई में दिया गया था।
यह होगा नए फीचर का फायदा
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि जो एंड्रॉयड यूजर्स नए स्काइप अपडेट के बाद बैकग्राउंड ब्लर फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके फोन में एंड्रॉयड 6.0 या इसके बाद का OS इंस्टॉल होना चाहिए। फीचर के साथ वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकेगा और सारा फोकस यूजर के चेहरे पर होगा। फीचर इस्तेमाल करने के दौरान कॉल के दौरान टॉप राइट में दिख रहे 'तीन डॉट्स मेन्यू' पर टैप करना होगा और 'ब्लर माय बैकग्राउंड' विकल्प चुनना होगा।
अपडेट में फिक्स किए गए कई बग्स
आईफोन और आईपैड यूजर्स को मिले स्काइप अपडेट में कई तरह के सुधार किए गए हैं और लेटेस्ट वर्जन 8.68 बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा डार्क मोड सपोर्ट जैसे एक्सटेंशन लेकर आया है। इस अपडेट के बाद कस्टम रिएक्शन पिकर में भी सुधार किए गए हैं और स्काइप चैट्स के दौरान यूजर्स और भी रिएक्शंस चुन पाएंगे। iOS को मिले अपडेट के बाद वॉइस मेसेज में कुछ यूजर्स को ऑडियो ना सुनाई देने की दिक्कत भी दूर कर दी गई है।
व्हाट्सऐप पर साधा निशाना
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कई यूजर्स ने उसका इस्तेमाल बंद कर दिया है और दूसरी ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं। इसे लेकर स्काइप ने भी व्हाट्सऐप पर निशाना साधा है और ट्वीट कर कहा, "हम यूजर्स का डाटा शेयर नहीं करते।"