नई आउटलुक ऐप लाएगी माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज 10 और विंडोज 11 यूजर्स को मिलेगा अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अगले कुछ महीनों में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स के इंटरफेस में भी बदलाव कर रही है और उन्हें अपडेट दे रही है। करीब छह साल पुराने विंडोज 10 OS में मिलने वाले कई प्रोग्राम्स को बेहतर परफॉर्मेंस और विजुअल रिफ्रेश मिलने वाला है। सामने आया है कि आउटलुक ऐप को भी नया अपडेट जल्द मिल सकता है।
अगले साल मिलेगा नया आउटलुक
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक क्लाइंट फॉर विंडोज 11 एंड विंडोज 10 से जुड़ा एक बड़ा अपग्रेड अगले साल देने वाली है। विंडोज लेटेस्ट की रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी के ईमेल क्लाइंट फॉर विंडोज को जरूरी क्रॉस-प्लेटफॉर्म फंक्शन मिलने जा रहा है। नया अपडेट माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा क्लाइंट्स को विंडोज, मैकOS और वेब तीनों प्लेटफॉर्म्स पर रिप्लेस कर सकता है। सभी विंडोज यूजर्स के लिए नई आउटलुक ऐप पुराने Win32 वर्जन की जगह लेगी।
नए विंडोज 11 रीडिजाइन के जैसा इंटरफेस
माइक्रोसॉफ्ट अपनी आउटलुक ऐप के अलावा वननोट ऐप को भी यूनीफाइ करने पर काम कर रही है। इन दोनों ऐप्स को विंडोज 11 में मिलने वाले रीडिजाइन के हिसाब से इंटरफेस दिया जाएगा। मेल और कैलेंडर्स के लिए विंडोज में कई ऐप्स शामिल करने के बजाय माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के साथ इन्हें एक में शामिल कर देगी। विंडोज 11 और विंडोज 10 में यूजर्स को अलग-अलग मिलने वाली मेल और कैलेंडर ऐप्स की जगह केवल आउटलुक से काम चल जाएगा।
प्रोजेक्ट मोनार्क नाम से कंपनी की योजना
कंपनी अपने ईमेल क्लाइंट से जुड़ा डिवेलपमेंट 'प्रोजेक्ट मोनार्क' नाम से कर रही है। इससे पहले कंपनी ने नई आउटलुक ऐप को टीज किया था और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। नई ऐप का अपडेट बेशक अगले साल मिले लेकिन विंडोज 11 के स्टेबल अपडेट के साथ इसका प्रिव्यू रोलआउट किया जा सकता है। इस तरह नई ऐप में मौजूद खामियों और बग्स का पता लगाया जा सकेगा और कंपनी उन्हें फिक्स कर पाएगी।
विंडोज 11 में नया फोकस सेशंस फीचर मिलेगा
विंडोज 11 में फोकस सेशन फीचर मिल सकता है, जो स्पॉटिफाइ के साथ मिलकर काम करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय ने विंडोज 11 अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें डेडिकेटेड फोकस सेशंस फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ज्यादा देर तक स्क्रीन के सामने बैठने वाले यूजर्स अपने काम पर फोकस कर पाएंगे। इसमें तय अंतराल के बाद बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले किया जाएगा, जिससे यूजर ब्रेक ले सके।
ऐसे डाउनलोड करें विंडोज 11 का अर्ली ऐक्सेस
विंडोज 11 अपडेट बाकियों से पहले चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें। लीक्स की मानें तो विंडोज 11 का आधिकारिक रोलआउट सभी यूजर्स के लिए अक्टूबर में शुरू हो सकता है।