माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप में दिया नया AI-इनेबल्ड नॉइस कैंसिलेशन फीचर
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने लोकप्रिय वॉइस और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप को नए फीचर्स देती रहती है।
पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान स्काइप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और ऑनलाइन मीटिंग्स से लेकर वीडियो कॉल्स तक करना आसान हो गया है।
अब माइक्रोसॉफ्ट की ओर से स्काइप सॉफ्टवेयर को नया अपडेट दिया गया है, जिसकी मदद से डेस्कटॉप वर्जन में नॉइस कैंसिलेशन का फायदा यूजर्स को मिलेगा।
ब्लॉग
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए नई टेक्नोलॉजी
एक ब्लॉग पोस्ट में स्काइप टीम ने बताया है कि इस AI-इनेबल्ड नॉइस कैंसिलेशन को पहले माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए बनाया गया था।
ब्लॉग में लिखा है, "हम स्काइप डेस्कटॉप ऐप में अपने नए बैकग्राउंड नॉइस सप्रेशन फीचर के रिलीज की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए डिवेलप किए गए नए फीचर को स्काइप मीटिंग के दौरान अपनी आवाज के अलावा बाकी सब साइलेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है।"
फीचर
ऐप में यहां मिलेगा नया फीचर
नॉइस कैंसिलेशन से जुड़ा नया फीचर डेस्कटॉप ऐप के 'सेटिंग्स' ऑप्शन में दिया गया है और इसमें ऑटो, लो और हाई जैसे कई विकल्प मिलते हैं।
स्काइप पर नॉइस कैंसिलेशन फीचर फिलहाल वेब वर्जन या एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में नहीं दिया जा रहा है।
विंडोज डेस्कटॉप ऐप और मैक में स्काइप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको इस फीचर का फायदा मिलेगा।
इसके साथ मीटिंग्स और वीडियो कॉल्स के दौरान ऑडियो ज्यादा साफ सुनाई देगा।
टेक
ऐसे काम करेगा AI-इनेबल्ड फीचर
नए फीचर के पीछे काम करने वाली टेक्नोलॉजी की बात करें तो ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि नॉइस कैंसिलेशन के लिए AI का इस्तेमाल किया जाता है।
यह टेक ट्रेन्ड डीप न्यूरल नेटवर्क्स की मदद से यूजर्स के ऑडियो फीड का एनालिसिस करता है।
इसके बाद बिना यूजर की वॉइस को नुकसान पहुंचे, बैकग्राउंड नॉइस हटाया जाता है।
ऐसा करने के लिए सिस्टम अलग-अलग नॉइस सप्रेशन एल्गोरिद्म्स का इस्तेमाल करता है।
डाटा
कई घंटे के वॉइस डाटा का इस्तेमाल
नई नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने 760 घंटे के क्लीन स्पीच का डाटा जुटाया।
इसके अलावा 180 घंटे का नॉइस डाटा भी ट्रेनिंग के लिए डाटा सेट्स में इस्तेमाल किया गया।
नॉइस डाटा के लिए डिवेलपर्स ने 150 अलग-अलग तरह के नॉइस टाइप को कवर किया है, जिनमें कीबोर्ड टाइपिंग से लेकर रनिंग वॉटर और सांस लेने की आवाजें तक शामिल हैं।
इस तरह की आवाजों को सिस्टम आसानी से हटा देगा।