व्हाट्सऐप की वीडियो कॉल में ऐड हो सकेंगे 10-12 लोग, जल्द रोल आउट होगा फीचर

लॉकडाउन के कारण लोग इन दिनों घरों में रहने को मजबूर हैं। वो अपने प्रियजनों से जुड़ने के लिए वॉइस और वीडियो कॉल का सहारा ले रहे हैं। इसे देखते हुए व्हाट्सऐप जल्द ही अपने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर में बदलाव करने जा रही है। फिलहाल व्हाट्सऐप पर अधिकतम चार लोग एक वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं। कंपनी अब इसमें अधिक लोगों के जुड़ने की सुविधा देने जा रही है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
लॉकडाउन की वजह से ऑफिस बंद हैं और लोग घरों से काम कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर काम के लिए जूम, गूगल हैंगआउट, स्काइप और दूसरी ऐप का सहारा ले रहे हैं। व्हाट्सऐप के ग्रुप कॉल में एक साथ चार से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। इसलिए काम के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए व्हाट्सऐप प्रयोग नहीं हो रही। इसीलिए कंपनी अब अपने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर में बदलाव करने की योजना बना रही है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फीचर के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आने वाले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप ने ग्रुप वीडियो कॉल में पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढाने का फैसला कर लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण अधिक लोग वीडियो कॉल कर रहे हैं। इस वजह से कंपनी यह कदम उठा रही है। अभी तक यह साफ नहीं है कि ग्रुप में कितने लोग ऐड हो सकेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि यह संख्या 10-12 हो सकती है।
कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी अनेकों जानकारियों व्हाट्सऐप के जरिये शेयर की जा रही हैं, जिनमें से कुछ सच है और ज्यादा झूठ। इन्हीं गलत सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेज फॉरवर्ड करने के फीचर में बदलाव किया था। पहले व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मैसेज को एक समय में पांच लोगों को फॉरवर्ड कर सकते थे, लेकिन अब यह लिमिट घटाकर एक कर दी गई है ताकि अफवाहों के फैलने पर कुछ रोक लग सके।
व्हाट्सऐप फॉरवर्डेड मैसेज के लिए लगातार नए फीचर ला रही है। इसमें ताजा बदलाव मैसेज फॉरवर्ड करने के समय कॉन्टैक्ट की संख्या को सीमित करना है। कंपनी का कहना है कि इससे मैसेज फॉरवर्ड करने में 25 फीसदी कमी आएगी। इसके अलावा व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर उनके पास मैसेज की पड़ताल के लिए सीधे व्हाट्सऐप से ही वेब पर जा सकेंगे। इसके लिए लिंक के पास एक सर्च आइकन दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों, टिप्स और दूसरे निर्देश आदि के लिए WHO, UNICEF और UNDP के साथ मिलकर 'कोरोना वायरस इंफोर्मेशन हब' शुरू किया है। इसे यहां टैप कर देखा जा सकता है।