
कू ऐप में किए गए इंटरफेस से जुड़े कई बदलाव, यूजर्स को मिला नया सर्च फीचर
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों एलन मस्क के साथ हुई डील को लेकर चर्चा में है, वहीं इसके भारतीय विकल्प कू ने अपने इंटरफेस में बदलाव किए हैं।
साथ ही कू ऐप में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिनका असर ऐप के काम करने के तरीके पर पड़ेगा।
ये बदलाव iOS और एंड्रॉयड दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म्स में किए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक, यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं।
इंटरफेस
नेविगेट करना पहले के मुकाबले आसान
सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि नया डिजाइन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।
प्लेटफॉर्म के इंटरफेस को अपग्रेड करते हुए कंपनी ज्यादा स्मूद और नेविगेट करने में आसान अनुभव देने का दावा कर रही है।
कू ने एज-टू-एज कंटेंट दिखाने के लिए बाईं ओर का गटर स्पेस खत्म कर दिया है।
इसके अलावा ऐप को क्लीन बनाने की कोशिश की गई है, जिससे यूजर्स ज्यादा वक्त ऐप पर बिताएं।
बयान
यूजर्स को बेहतर ब्राउजिंग अनुभव देने की कोशिश
कू में हेड ऑफ डिजाइन प्रियांक शर्मा ने कहा, "यूजर्स को अच्छा अनुभव मिलना हमारे ब्रैंड की प्राथमिकता है। हम अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए खास तौर से यूजर इंटरफेस से जुड़े सुधार कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "दुनिया का सबसे अच्छा बहु-भाषी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बनाने के लिए अच्छा ब्राउजिंग अनुभव पहली जरूरत है। हमें कम्युनिटी से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह कू पर शानदार ब्राउजिंग अनुभव की शुरुआत भर है।"
विकल्प
ट्विटर के विकल्प के तौर पर लोकप्रिय हुई कू
कू ऐप को भारतीय मार्केट में अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के विकल्प के तौर पर प्रचारित किया गया था।
भारतीय ऐप की कोशिश स्थानीय यूजर्स को उनकी भाषा में सोशल मीडिया अनुभव देने की है।
ऐप में हिंदी के अलावा मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, बंगाली, असमिया, तेलुगू, पंजाबी और अंग्रेजी जैसे भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
डार्क मोड, टॉक-टू-टाइप, चैट रूम्स एंड लाइव जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए हैं।
सर्च
यूजर्स को मिला नया सर्च फीचर
ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद कू यूजर्स को नया सर्च विकल्प मिल रहा है।
होम स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए सर्च आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स 'लोगों', 'हैशटैग्स' और 'कू' जैसी कैटेगरीज में सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्हें अलग-अलग कैटेगरीज के कू पोस्ट ब्राउज करने का विकल्प सबसे ऊपर मिल जाता है।
कू ऐप में एक नया लाइव वीडियो फीचर भी जल्द मिल सकता है।
योजना
अन्य देशों में भी लॉन्च होगी कू ऐप
भारत में तो कू ऐप की लोकप्रियता बढ़ी ही है, कंपनी की योजना दूसरे देशों में भी ज्यादा यूजर्स तक पकड़ बनाने की है।
ऐप का फोकस भारतीय मार्केट पर रहेगा लेकिन यह जून, 2022 के बाद साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट में भी पकड़ बना सकती है।
संकेत मिले हैं कि भारत और नाइजीरिया के अलावा इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस जैसे मार्केट्स में भी कू ऐप अपनी सेवाएं देने की शुरुआत कर सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कू ऐप ट्विटर का 'मेड इन इंडिया' वर्जन है, जिसे एंटरप्रेन्योर ए राधाकृष्णन और मयंक बिदवात्का ने साल 2020 की पहली छमाही में लॉन्च किया था। कू ऐप पिछले साल सरकार के आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज की विजेता भी रही है।