
इंस्टाग्राम में आएगा नया फीचर, वॉइस नोट्स की मदद से दे सकेंगे स्टोरीज का जवाब
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का स्टोरीज फीचर बेहद लोकप्रिय है और इससे जुड़े नए फीचर्स लगातार यूजर्स को मिल रहे हैं।
स्टोरीज का जवाब देने के लिए अभी यूजर्स को क्विक रिऐक्शंस, GIFs और टेक्स्ट मेसेजेस जैसे विकल्प मिलते हैं।
अब सामने आया है कि यूजर्स को वॉइस मेसेजेस की मदद से स्टोरीज का रिप्लाई करने का विकल्प मिलेगा।
हाल ही में यूजर्स को स्टोरीज लाइक करने का फीचर भी दिया गया है।
रिपोर्ट
डिवेलपर ने दी नए फीचर की जानकारी
डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी ने इंस्टाग्राम में आने वाले नए फीचर की जानकारी दी है।
ऐप्स की रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से नए फीचर्स का पता लगाने वाले अलेसांद्रो ने बताया कि यूजर्स स्टोरीज का जवाब वॉइस नोट्स की मदद से दे पाएंगे।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि नया विकल्प यूजर्स को मेसेज बार में GIF विकल्प के बगल मिलेगा।
मेसेज बार स्टोरी में सबसे नीचे दिखाई जाती है, जिसमें नया माइक आइकन दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
सामने आया फीचर का स्क्रीनशॉट
#Instagram is working on the ability to reply to Stories with voice messages 👀 pic.twitter.com/6fQNSxB04e
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) March 26, 2022
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
नया स्टोरीज फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और अगले अपडेट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
किसी स्टोरी पर प्रतिक्रिया देने के लिए मेसेज बार पर टैप करने के बाद यूजर्स को इमोजी वाले क्विक रिऐक्शंस दिखते हैं।
अब मेसेज बार में सबसे नीचे GIF के अलावा एक माइक आइकन मिलेगा।
इसपर टैप करने के बाद यूजर्स स्टोरी पर प्रतिक्रिया देने के लिए ऑडियो नोट रिकॉर्ड कर सकेंगे।
इंटरफेस
इंटरफेस से जुड़े बदलाव कर रही है ऐप
मेटा की ओनरशिप वाली फोटो शेयरिंग ऐप जल्द यूजर्स को उनकी पोस्ट्स का ऑर्डर बदलने का विकल्प मिल सकता है।
पालुजी ने बताया, "इंस्टाग्राम जल्द यूजर्स को एक फीचर दे सकती है, जिसके साथ वे अपनी प्रोफाइल ग्रिड एडिट कर पाएंगे। यानी कि वे अपने पोस्ट्स को पसंद के हिसाब से पहले या बाद में अरेंज कर सकेंगे।"
अभी यूजर्स के प्रोफाइल पर जाने पर सभी पोस्ट्स क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखती हैं।
फीड
ऐप में मिलने लगी क्रोनोलॉजिकल फीड
इंस्टाग्राम यूजर्स लंबे वक्त से क्रोनोलॉजिकल फीड की मांग कर रहे थे और इसकी वापसी हो गई है।
कंपनी हेड एडम मॉसेरी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि साल 2022 में प्लेटफॉर्म पर क्रोनोलॉजिकल फीड दोबारा मिलने लगेगी।
चार महीने बाद इंस्टाग्राम ने अपना वादा निभाया है और यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल फीड फीचर मिल रहा है।
इसके साथ यूजर्स तय कर पाएंगे कि अपनी फीड में किस तरह की पोस्ट्स ऊपर देखना चाहते हैं।
फायदा
सबसे जल्दी की गई पोस्ट दिखेगी ऊपर
नए फीड ऑप्शंस में यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में पोस्ट्स दिखाई जाएंगी, यानी कि सबसे जल्दी की गई पोस्ट सबसे ऊपर दिखेगी।
इस तरह यूजर्स से कोई भी पोस्ट छूटेगी नहीं और वे अपने पसंदीदा अकाउंट की सभी पोस्ट्स देख सकेंगे।
नए अपडेट की उपलब्धता की बात करें तो इंस्टाग्राम ने iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इसका रोलआउट शुरू कर दिया है और सभी यूजर्स को जल्द इसका फायदा ऐप में मिलने लगेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।