क्या क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के कारण विल स्मिथ गवां सकते हैं ऑस्कर अवॉर्ड?
94वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह के विजेताओं की घोषणा हो गई है। अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ ने फिल्म 'King Richard' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। ऑस्कर समारोह का मजा तब फीका हो गया, जब स्मिथ ने स्टेज पर चढ़कर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, स्मिथ क्रिस द्वारा पत्नी जेडा पिंकेट का मजाक उड़ाने के बाद आपा खो गए। अब सवाल उठता है कि क्या ऐसी हरकत के लिए स्मिथ अपना ऑस्कर अवॉर्ड गवां सकते हैं?
यहां देखिए वीडियो
अकादमी हिंसा की अनदेखी नहीं करती- अकादमी
ये अलग बात है कि क्रिस पर हमले के बाद स्मिथ ने तुरंत उनसे माफी माग ली। अकादमी की तरफ से इस घटना की निंदा की गई है। अकादमी ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अकादमी किसी भी रूप में हिंसा की अनदेखी नहीं करती है। आज रात हमें अपने 94वें अकादमी पुरस्कार विजेताओं का जश्न मनाते हुए खुशी हो रही है, जो दुनियाभर में अपने साथियों और फिल्म प्रेमियों से पहचान पाने के हकदार हैं।'
अकादमी का ट्विटर पोस्ट
लोगों का मानना है कि स्मिथ अपना पुरस्कार गवां देंगे
सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना कि स्मिथ-क्रिस थप्पड़ कांड के खिलाफ अकादमी कार्रवाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि अकादमी की आचार संहिता में सख्त दिशानिर्देश हैं। कई लोगों को लगता है कि इस घटना के बाद स्मिथ अपना पुरस्कार गवां देंगे। बता दें, इस घटना के बाद ऑस्कर 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई थी। इतिहास में पहली बार इस तरह का प्रकरण सामने आया है।
अकादमी की आचार संहिता क्या कहती है?
अकादमी की आचार संहिता 2017 में रिलीज की गई थी। यह अकादमी के मूल्यों को बनाए रखने पर केंद्रित है। इसमें सेक्सुअल मिसकंडक्ट के खिलाफ प्रावधान हैं, जो इंडस्ट्री को प्रभावित करती है। साथ ही इसमें समावेशी वातावरण, मानव गरिमा और सम्मान को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इस लिहाज से ही कयास लगाया रहा है कि हॉलीवुड अभिनेता स्मिथ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो सकती है।
AMPAS की CEO डॉन हडसन ने दिशानिर्देशों पर डाला था प्रकाश
अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की CEO डॉन हडसन ने कहा था कि अकादमी में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, जो अपनी शक्ति और स्थिति का दुरुपयोग करते हैं। अकादमी मानवीय गरिमा, सहयोग और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले माहौल के साथ-साथ एक नैतिक व्यवहार की उम्मीद करती है। अकादमी लिंग, जातीयता, विकलांगता, आयु, धर्म या राष्ट्रीयता के आधार पर किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार, उत्पीड़न या भेदभाव का विरोध करती है।
स्मिथ के खिलाफ पुलिस शिकायत को तैयार नहीं क्रिस
इसी बीच लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने बताया कि क्रिस, स्मिथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने को तैयार नहीं हैं। फिल्म 'G.I Jane 2' को लेकर क्रिस ने जेडा का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि बाल ना होने की वजह से ही जेडा को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। बता दें, जेडा कई सालों से Alopecia (बाल झड़ने की समस्या) से जूझ रही हैं। इसके चलते 2020 में उन्होंने अपने पूरे बाल कटवा लिए थे।