नए थ्रेड में कर सकेंगे ट्वीट का रिप्लाई, फीचर टेस्ट कर रही है ट्विटर
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को जल्द एक नया फीचर मिल सकता है, जिसकी मदद से वे किसी ट्वीट का रिप्लाई बिल्कुल नए ट्वीट थ्रेड में कर पाएंगे।
यह फीचर उन यूजर्स के लिए काम का होगा, जो ट्वीट से जुड़े किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा शुरू करना चाहते हैं।
बिना ओरिजनल ट्वीट को प्रभावित किए नए थ्रेड में कन्वर्सेशन आगे बढ़ाया जा सकेगा। हालांकि, यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंचने में अभी वक्त लग सकता है।
स्क्रीनशॉट
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
ट्विटर इंजीनियर जेन मांचुन वांग ने नए इंटरफेस का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि यूजर्स अपने ट्वीट थ्रेड्स ऐड कर पाएंगे।
फिलहाल साफ नहीं है कि कंपनी नए थ्रेड्स से जुड़े नोटिफिकेशंस भेजना कैसे तय करेगी।
ट्विटर की कोशिश होगी कि ओरिजनल ट्वीट करने वाले यूजर को हर थ्रेड का नोटिफिकेशन ना भेजा जाए।
ज्यादा लोगों के लिए फीचर रिलीज होने के बाद इससे जुड़ी बाकी जानकारी सामने आएगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
Like Tweet threads? Twitter is making it easier to reply Tweet threads as well pic.twitter.com/k2f4TcFzG4
— Jane Manchun Wong 🇺🇦🇭🇰 (@wongmjane) February 25, 2022
फायदा
लंबे पोस्ट शेयर करना भी होगा आसान
नया ट्विटर फीचर उन यूजर्स के लिए भी काम का होगा, जिन्हें लंबा कंटेंट पोस्ट करना है।
डीटेल्ड कन्वर्सेशंस के लिए कई बार 280 कैरेक्टर की लिमिट काफी नहीं होती।
इस तरह किसी ट्वीट के जवाब में लंबी बात कहनी हो तो नया थ्रेड शुरू किया जा सकेगा, जिससे बाकियों के साथ इंटरैक्ट करना भी बेहतर हो जाएगा।
फिलहाल, इसपर कोई लिमिट भी नहीं लगाई गई है कि कोई अपने थ्रेड पर कितनी बार रिप्लाई कर सकता है।
कन्वर्सेशन
ट्विटर थ्रेड से खुद को कर सकते हैं अनटैग
ट्विटर यूजर्स को जल्द 'लीव दिस कन्वर्सेशन' नाम से एक और नया फीचर मिलने वाला है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने यूजरनेम को किसी ट्विटर कन्वर्सेशन से अनटैग कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें कन्वर्सेशन में दोबारा टैग नहीं किया जा सकेगा।
इस तरह यूजर्स को उन कन्वर्सेशंस से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते।
कन्वर्सेशन छोड़ने पर यूजर्स का ट्विटर हैंडल प्लेन टेक्स्ट की तरह दिखाई देगा।
डाउनवोट
ट्वीट रिप्लाई का डाउनवोट करने का विकल्प
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया डाउनवोट फीचर भी हाल ही में ग्लोबल यूजरबेस के लिए रोलआउट किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि इस बदलाव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इससे पता चला है कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं।
ट्विटर ने डाउनवोट बटन की टेस्टिंग पिछले साल वेब यूजर्स के साथ शुरू की थी, जिसे अब iOS और एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जा रहा है।
मेसेजेस
यूजर्स पिन कर सकते हैं छह चैट्स
ट्विटर यूजर्स को डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) सेक्शन में छह कॉन्टैक्ट्स तक पिन करने का विकल्प दिया जा रहा है।
यानी कि अब जरूरी कॉन्टैक्ट्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस सबसे ऊपर दिखेंगे।
इससे पहले तक ट्विटर यूजर्स केवल एक कन्वर्सेशन ही DM सेक्शन में सबसे ऊपर पिन कर पाते थे।
जल्द यूजर्स को ट्वीट पर एक DM या डायरेक्ट मेसेज बटन भी दिखाया जा सकता है। इसपर टैप कर यूजर्स ट्विटर टाइमलाइन से ही कन्वर्सेशन शुरू कर सकेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।