जीमेल यूजर्स के लिए लाइव हुआ नया अपडेट, इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ मिला बेहतर इंटरफेस
गूगल की लोकप्रिय ईमेल सेवा जीमेल के लिए नया अपडेट लाइव हो गया है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को जीमेल में 'न्यू व्यू' रीडिजाइन दिख रहा है। यानी कि कंपनी जीमेल इनबॉक्स के लुक और इंटरफेस में बड़े बदलाव लेकर आई है। जीमेल में किए गए बदलाव कंपनी की अन्य सेवाओं, जैसे- गूगल चैट और गूगल मीट से भी जुड़े हैं। बता दें, ये बदलाव जीमेल सेवा के लेटेस्ट वर्जन में रोलआउट हो रहे हैं।
जीमेल इनबॉक्स में दिखाया जाएगा नोटिफिकेशन
जीमेल रीडिजाइन अकाउंट के लिए रोलआउट होने के बाद आपको 'ट्राई द न्यू जीमेल व्यू' नोटिफिकेशन दिखेगा। इसे 'एक्सेप्ट' करने के बाद पेज रीलोड करने को कहा जाएगा और इंटरफेस लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो जाएगा। साथ ही आपको जीमेल के सभी 'न्यू व्यू' फंक्शंस का ऐक्सेस भी मिल जाएगा। आप सेटिंग्स में जाकर भी नया जीमेल व्यू चुन सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स गियर आइकन पर क्लिक करने के बाद 'ट्राई द न्यू जीमेल व्यू' पर क्लिक करना होगा।
एक जगह मिलेंगी कई गूगल सेवाएं
नए जीमेल अपडेट के बाद यूजर्स को फोल्डर्स और लेबल्स के लिए दिखने वाली साइड-बार दाईं ओर नजर आएगी। साथ ही एक यूनिफाइड या इंटीग्रेटेड ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स गूगल की चैट, स्पेसेज और मीट जैसी सेवाओं को एकसाथ ऐक्सेस कर सकेंगे। पुराने जीमेल डिजाइन में केवल एक साइड-पैनल मिलता है, जिसमें जीमेल, चैट, स्पेसेज और मीट के विकल्प एक कॉलम में दिखाए जाते हैं। इन्हें स्क्रॉल कर ऐक्सेस किया जा सकता है।
मिलता रहेगा पुराने जीमेल व्यू पर लौटने का विकल्प
यूजर्स को अपडेट के बाद चैट हेड्स बाईं ओर मिलने वाले पैनल में सबसे नीचे दिखने लगेंगे और इन्हें फुल-स्क्रीन मोड में इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगर आपको जीमेल इंटरफेस में किए गए बदलाव पसंद नहीं आते, तो पुराने व्यू पर लौटने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिए आपको क्विक सेटिंग्स में जाने के बाद 'गो बैक टू ओरिजनल जीमेल व्यू' पर क्लिक करना होगा और पेज रीलोड करते ही ईमेल सेवा पुराने डिजाइन में दिखने लगेगी।
गूगल की सेवाएं इस्तेमाल करना आसान होगा
पिछले महीने गूगल ने बताया था कि कंपनी जो 'नया इंटीग्रेटेड' व्यू लेकर आ रही है, उसमें चैट, स्पेसेज और मीट जैसी सेवाओं के लिए अलग से नए साइड मेन्यू में सिंगल-टैब्स दिखाए जाएंगे। इस तरह जीमेल यूजर्स कंपनी की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से एक ही स्क्रीन पर रहते हुए कर सकते हैं। नए व्यू में सभी विकल्पों को एक बटन से इंटीग्रेट कर दिया गया है और ऐप आइकन पर पॉइंटर ले जाते ही सभी विकल्प मिलेंगे।
10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हुई जीमेल
पिछले महीने जीमेल ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है। गूगल प्ले स्टोर पर यह आंकड़ा पार करने वाली बाकी ऐप्स भी गूगल फैमिली की हैं। अप्रैल, 2004 में लॉन्च होने के बाद से ही गूगल की ईमेल सेवा बेहद लोकप्रिय है। सबसे पहले गूगल प्ले सर्विसेज ऐप ने यह आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद क्रम से यूट्यूब और गूगल मैप्स भी 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गईं।
न्यूजबाइट्स प्लस
करीब 17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है।