स्पॉटिफाइ में मिल रहा है नया 'स्वाइप-टू-क्यू' फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स को अपडेट
लोकप्रिय म्यूजिक और ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। आईफोन यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध इस फीचर की मदद से पसंदीदा गानों को आसानी से प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाया जा सकता है। 'स्वाइप-टू-क्यू' नाम के इस फीचर के साथ किसी गाने को प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए उसपर स्वाइप करना होता है। आइए जानते हैं, यह फीचर किन यूजर्स को मिल रहा है।
रेडिट यूजर ने दी जानकारी
एंड्रॉयड ऐप में दिए गए नए फीचर के बारे में सबसे पहले Far-Contact-9369 यूजरनेम वाले रेडिट यूजर ने बताया। इससे पहले तक एंड्रॉयड यूजर्स को ट्रैक के सामने दिए गए तीन डॉट्स पर टैप कर उसे प्लेलिस्ट में शामिल करने का विकल्प मिलता था। अब ऐसा आसान स्वाइप-जेस्चर के साथ किया जा सकेगा। गाने को लेफ्ट स्वाइप करने पर यूजर्स को प्लेलिस्ट आइकन दिख जाएगा और वे पसंदीदा प्लेलिस्ट चुन सकेंगे।
साल 2015 से यह फीचर मांग रहे थे यूजर्स
कंपनी ने नया फीचर रोलआउट करने से जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कई यूजर्स को यह पहले ही मिल चुका है। नया फीचर आजमाना चाहें तो आप एंड्रॉयड ऐप अपडेट करने के बाद ट्रैक पर लेफ्ट स्वाइप कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स ने स्पॉटिफाइ कम्युनिटी पर इस फीचर की मांग साल 2015 में ही की थी। यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए कई साल पहले से उपलब्ध है।
नया हार्डवेयर लेकर आई है कंपनी
साथ ही स्पॉटिफाइ अपना इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम 'कार थिंग' भी लेकर आई है। ऐपल कारप्ले और गूगल के एंड्रॉयड ऑटो की तरह स्पॉटिफाइ का कार थिंग वाई-फाई कनेक्शन और ऐप (स्पॉटिफाइ) के साथ काम करता है। अभी यह डिवाइस केवल अमेरिका में उपलब्ध है और इसकी कीमत 89.99 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) रखी गई है। टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आने वाले कार थिंग में USB, ब्लूटूथ और ऑक्स जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं।
पॉडकास्ट्स को दे सकते हैं रेटिंग्स
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पॉडकास्ट्स के लिए नया रेटिंग फीचर रोलआउट किया जा रहा है। नया रेटिंग फीचर कंपनी के पॉडकास्ट चार्ट्स रिकमेंडेशन फीचर के साथ बेहतर पॉडकास्ट्स यूजर्स को दिखाएगा। कम से कम 30 सेकेंड तक पॉडकास्ट सुनने के बाद ही उसके लिए रेटिंग देने का विकल्प मिलेगा। कंपनी का मानना है कि नए रेटिंग फीचर के साथ पॉडकास्ट क्रिएट करने और सुनने वालों दोनों को फायदा मिलेगा।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं यूजर्स
स्पॉटिफाइ के प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को म्यूजिक के दौरान कोई ऑडियो ऐड नहीं सुनाए जाते और ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स गाने और प्लेलिस्ट्स ऑफलाइन डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी सुन सकते हैं। प्रीमियम सपोर्ट के साथ यूजर्स ग्रुप लिसनिंग सेशंस शुरू कर सकते हैं और उन्हें मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट भी मिल जाता है। कंपनी प्री-डिजाइन्ड प्लेलिस्ट और कई एक्सट्रा फीचर्स भी प्रीमियम यूजर्स को देती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल स्पॉटिफाइ, क्लबहाउस ऐप जैसी लाइव ऑडियो रूम्स ऐप स्पॉटिफाइ ग्रीनरूम लाई है। स्पॉटिफाइ ने मार्च 2021 में बेट्टी लैब्स की ओर से डिजाइन की गई लॉकर ऐप की ओनरशिप ली थी और इसे ही रीडिजाइन कर नए अवतार में लॉन्च किया गया है।