एलन मस्क बना सकते हैं अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्विटर पर दिए संकेत

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं और अपनी बातें रखते हैं। पिछले कुछ साल में सोशल मीडिया सेंसरशिप से जुड़ी चर्चा तेज हुई है और उनपर फ्री स्पीच को प्रभावित करने के आरोप भी लगते रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा कि क्या वह अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहेंगे। जवाब में मस्क ने कहा है कि वे इसपर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहेंगे, जो ओपेन-सोर्स एल्गोरिद्म पर आधारित हो और प्रोपोगंडा को कम से कम रखते हुए फ्री स्पीच को बढ़ावा दे। इस यूजर को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि वे इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यानी कि मस्क खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ऐप ला सकते हैं।
Am giving serious thought to this
— Elon Musk (@elonmusk) March 27, 2022
एलन मस्क खुद भी सक्रिय सोशल मीडिया यूजर हैं और उनके नियमों की आलोचना करते रहे हैं। मस्क पहले भी कह चुके हैं कि सोशल मीडिया कंपनी फ्री स्पीच से जुड़े सिद्धांतों का ध्यान ना रखते हुए, लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। मस्क ने इससे पहले ट्विटर पोल में पूछा था कि क्या ट्विटर फ्री स्पीच को महत्व देता है और 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने 'ना' में इसका जवाब दिया।
अगर मस्क नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं, तो वे टेक कंपनियों के उस मौजूदा पोर्टफोलियो का हिस्सा बन जाएंगे, जो खुद के फ्री स्पीच का चैंपियन होने का दावा करती हैं। अभी यूजर्स के पास ट्विटर, मेटा के प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक और इंस्टाग्राम और अल्फाबेट की ओनरशिप वाले यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स का विकल्प है। जो यूजर्स मौजूदा प्लेटफॉर्म्स के नियमों से सहमत नहीं हैं, वे मस्क के सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़ना चाहेंगे।
अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पिछले महीने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया ऐप को 'ट्रुथ सोशल' नाम दिया है और ऐपल ऐप स्टोर पर आईफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप iOS 13 और इसके बाद वाले ऐपल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है और फ्री में डाउनलोड की जा सकती है। लॉन्च होते ही ट्रुथ सोशल ऐप को लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
ऐप स्टोर पर ट्रुथ सोशल के बारे में बताया गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जाएगा। कोई भी इसपर अपना अकाउंट बनाकर अपने विचार फोटो, न्यूज स्टोरी या वीडियो लिंक के साथ शेयर कर सकता है। यूजर्स देख पाएंगे कि उनकी फॉलोइंग लिस्ट में कितने फॉलोअर्स और वे कितने अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि उनकी ऐप किसी भी तरह के प्रोपोगंडा का समर्थन नहीं करती।
ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी खास राजनीतिक विचारधारा का समर्थन या विरोध करने के आरोप लगते रहे हैं। भारत में भी सरकार और ट्विटर के बीच पिछले साल तनाव की स्थिति देखने को मिली थी।