डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च की अपनी सोशल मीडिया ऐप, नाम रखा 'ट्रुथ सोशल'
अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विवादों के चलते सोशल मीडिया पर ब्लॉक होते रहे हैं और अब खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया ऐप को 'ट्रुथ सोशल' नाम दिया है और यह ऐपल ऐप स्टोर पर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें, पिछले साल की शुरुआत में भड़काऊ बातें शेयर करने के आरोप में ट्रंप को फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स ने बैन कर दिया था।
केवल iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हुई ट्रुथ सोशल
ऐप लॉन्च की बात सबसे पहले अक्टूबर, 2021 में कही गई थी और अब यह डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, नई ऐप अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर नहीं लिस्ट की गई है। आईफोन पर इसे डाउनलोड करने वाले सभी यूजर्स अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं और उन्हें वेटलिस्ट में रखा गया है। उन्हें दिख रहे मेसेज में लिखा है, "भारी मांग के चलते हमने आपको वेटलिस्ट में रखा है।"
कैसे अलग है ट्रंप की ट्रुथ सोशल ऐप?
ऐप स्टोर पर ट्रुथ सोशल के बारे में बताया गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जाएगा। कोई भी इसपर अपना अकाउंट बनाकर अपने विचार फोटो, न्यूज स्टोरी या वीडियो लिंक के साथ शेयर कर सकता है। यूजर्स देख पाएंगे कि उनकी फॉलोइंग लिस्ट में कितने फॉलोअर्स और वे कितने अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा ऐप पर पहले किए गए लाइक्स और पोस्ट्स की हिस्ट्री भी दिखेगी।
दिखेंगी फॉलो किए गए अकाउंट्स की पोस्ट्स
प्रोफाइल सेक्शन में फॉलोअर्स से जुड़ी जानकारी के अलावा ऐप में यूजर्स को उन अकाउंट्स से जुड़ी पोस्ट्स दिखाई जाएंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं। इसमें लिखा है, "प्लेटफॉर्म पर उन लोगों, संगठनों और न्यूज आउटलेट्स की ओर से नए अपडेट्स और ऐक्टिविटीज दिखाई जाएंगी, जिन्हें यूजर्स फॉलो करते हैं।" अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स की तरह इसपर भी सिलेब्रिटीज या अन्य यूजर्स का प्रोफाइल सर्च करने और उन्हें फॉलो करने का विकल्प मिलेगा।
पर्सनल मेसेजिंग भी कर पाएंगे यूजर्स
ट्रंप के नए सोशल प्लेटफॉर्म में नोटिफिकेशंस फीचर का सपोर्ट दिया गया है, यानी कि यूजर की पोस्ट लाइक या शेयर किए जाने पर उसे नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। साथ ही ट्रुथ सोशल में एक मेसेज इनबॉक्स दिया गया है और यूजर्स एकदूसरे को पर्सनल मेसेज भेज पाएंगे। ऐप स्टोर में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से सामने आया है कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की तरह ही इसमें रीशेयर, कॉमेंट और लाइक जैसे विकल्प दिए गए हैं।
यूजर्स का कितना डाटा जुटाएगी ट्रुथ सोशल?
ऐपल ऐप स्टोर का ऐप प्राइवेसी सेक्शन दिखा रहा है कि ट्रुथ सोशल यूजर्स से कॉन्टैक्ट इन्फो, यूजर कंटेंट और ब्राउजिंग हिस्ट्री जैसी जानकारी जुटाने की अनुमति लेगी। यह ऐप iOS 13 और इसके बाद वाले ऐपल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है और फ्री में डाउनलोड की जा सकती है। ट्रुथ सोशल में यूजर्स को डार्क मोड फीचर और हैशटैग्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसका प्रचार ट्विटर के विकल्प की तौर पर किया जा रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी खास राजनीतिक विचारधारा का समर्थन या विरोध करने के आरोप लगते रहे हैं। भारत में भी सरकार और ट्विटर के बीच पिछले साल तनाव की स्थिति देखने को मिली थी।