ट्विटर थ्रेड्स से खुद को अनटैग कर पाएंगे यूजर्स, नए फीचर टेस्ट कर रही है कंपनी
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर कुछ नए तरीके टेस्ट कर रहा है, जिनके साथ यूजर्स को टैग किए जाने पर कन्वर्सेशन से जुड़ा खास विकल्प मिलेगा। अभी ट्विटर पर किसी को टैग करते हुए ट्वीट या रिप्लाई करने का विकल्प सभी यूजर्स को मिलता है। हालांकि, कंपनी लगातार प्लेटफॉर्म पर होने वाले कन्वर्सेशन पर ज्यादा नियंत्रण देने की कोशिश कर रही है। नए फीचर के साथ किसी ट्वीट में टैग होने के बाद खुद को अनटैग किया जा सकेगा।
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
The Verge ने अपनी रिपोर्ट में 'लीव दिस कन्वर्सेशन' फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इसके काम करने के तरीके के बारे में बताया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने यूजरनेम को किसी ट्विटर कन्वर्सेशन से अनटैग कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें कन्वर्सेशन में दोबारा टैग नहीं किया जा सकेगा। इस तरह यूजर्स को उन कन्वर्सेशंस से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते।
ऐसे काम करेगा नया अनटैग फीचर
रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि कन्वर्सेशन छोड़ने पर यूजर्स का ट्विटर हैंडल प्लेन टेक्स्ट की तरह दिखाई देगा। वहीं, अभी किसी ट्वीट में मेंशन किए जाने पर यूजरनेम हाइपरलिंक होता है और उसपर क्लिक या टैप कर प्रोफाइल देखा जा सकता है। इस तरह कन्वर्सेशन में शामिल बाकी लोगों को पता चल जाएगा कि आप थ्रेड का हिस्सा नहीं बनना चाहते और आपको नोटिफिकेशंस भी नहीं भेजे जाएंगे।
यूजर्स को मिलने लगा नया डाउनवोट बटन
बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया डाउनवोट फीचर ग्लोबल यूजरबेस के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस बदलाव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इससे पता चला है कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं। ट्विटर ने डाउनवोट बटन की टेस्टिंग पिछले साल वेब यूजर्स के साथ शुरू की थी, जिसे अब iOS और एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जा रहा है।
ट्विटर पर शेयर कर सकेंगे लंबे पोस्ट
ट्विटर एक नया 'आर्टिकल्स' फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स शेयर किए जा सकेंगे। नए ट्विटर फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं। कंपनी ट्विटर ब्लू लैब्स के साथ इस पर काम कर रही है। जो यूजर्स 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा की पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, अभी उन्हें ट्विटर थ्रेड्स फीचर मिलता है। इस तरह कई ट्वीट्स को आपस में जोड़कर एक पोस्ट की जा सकती है।
बेहतर सोशल प्राइवेसी पर काम कर रही है ट्विटर
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स टेस्ट कर रही है, जिनके साथ उन्हें बेहतर नियंत्रण अपने सोशल मीडिया स्पेस पर मिलेगा। ट्विटर यूजर्स जल्द अपनी फॉलोअर्स लिस्ट से लेकर इसमें भी बदलाव कर सकेंगे कि उनके पोस्ट्स कौन देख सकता है और लाइक कर सकता है। इस तरह ट्विटर पर कुछ शेयर करना और अपने दोस्तों या कम्युनिटी मेंबर्स के साथ जुड़ा यूजर्स के लिए बेहतर, सहज और सुरक्षित हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।