IGTV ऐप को बंद कर रही है इंस्टाग्राम, अब रील्स पर देगी ज्यादा ध्यान
इंस्टाग्राम ने अपने नए आधिकारिक ब्लॉक पेज के माध्यम से घोषणा की है कि वह अपनी डेडिकेटेड IGTV ऐप को बंद करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि IGTV वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को बंद करने के बाद भी IGTV वीडियो और अन्य वीडियो-आधारित कॉन्टेंट मुख्य इंस्टाग्राम ऐप में उपलब्ध रहेंगे। इसी बीच, इंस्टाग्राम एक नए 'ऐड एक्सपिरियंस' पर भी काम कर रही है, जो क्रिएटर्स को रील्स से ऐड रेवन्यू हासिल करने की अनुमति देगा।
कंपनी इंस्टाग्राम के वीडियो पर देगी ध्यान
दिसंबर 2021 में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मॉसेरी ने 2022 के लिए इंस्टाग्राम में मिलने वाली सुविधाओं के रोडमैप की जानकारी दी थी। जिसमें इंस्टाग्राम के वीडियो पर ध्यान देने की बात पर जोर दिया गया था।
2018 में IGTV के लिए बनाई गई एक अलग ऐप
इंस्टाग्राम ने बताया कि वह IGTV ऐप को इसलिए बंद कर रही है, ताकि वीडियो कॉन्टेंट को खोजने और बनाने में ज्यादा आसानी हो। इंस्टाग्राम ने 2018 में IGTV के लिए एक अलग ऐप बनाई थी, जिसका उद्देश्य लंबे वर्टिकल-फॉर्मेट वीडियोज को होस्ट करना था। इंस्टाग्राम ने पिछले साल अपने फीड वीडियो और IGTV को इंस्टाग्राम वीडियो में जोड़ दिया था। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह रील्स में निवेश करना जारी रखेगी।
नया कदम इंस्टाग्राम ऐप में वीडियो को बनाएगा बेहतर
कंपनी ने बताया कि यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए इंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो को बेहतर बनाने के लिए IGTV ऐप को हटाया गया है। अब इंस्टाग्राम सभी वीडियो को मुख्य ऐप पर रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को यह सभी सुविधाएं और क्षमताएं मुख्य ऐप में ही मिल जाएंगी, जिससे आने वाले महीनों में इंस्टाग्राम ऐप के वीडियोज ज्यादा सरल और बेहतर बन पाएंगे।
इन-स्ट्रीम वीडियो ऐड्स भी होंगे बंद
इंस्टाग्राम के अनुसार, कंपनी रील्स पर फोकस करना चाहती है, इस कारण इन-स्ट्रीम वीडियो ऐड्स (पहले IGTV ऐड्स के रूप में जाने जाते थे) को भी बंद कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि जो क्रिएटर्स इन-स्ट्रीम वीडियो ऐड्स की मदद से पैसे कमा कर रहे थे, उन्हें उनकी पिछली कमाई के आधार पर एक अस्थायी मासिक भुगतान किया जाएगा। इंस्टाग्राम जल्द ही क्रिएटर्स को रील्स के कॉन्टेंट से भी पैसा कमाने की सुविधा देगी।
रील्स पर आने वाले ऐड्स से कमा पाएंगे पैसे
इंस्टाग्राम ने यह भी बताया कि जल्द ही क्रिएटर्स रील्स पर आने वाले ऐड्स से पैसे कमा पाऐंगे। इसके लिए 'इंस्टाग्राम खास ऐड एक्सपीरियंस' पर भी काम कर रही है, जो इस साल के अंत में टेस्टिंग के लिए जाएगा।