#NewsBytesExplainer: ऐपल के आईफोन का अब तक का इतिहास, 2007 से शुरू हुआ सफर
ऐपल 12 सितंबर को नई आईफोन 15 सीरीज पेश करने के लिए तैयार है। इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आईफोन की शुरुआत ऐपल के को-फाउंडर और तत्कालीन CEO स्टीव जॉब्स ने वर्ष 2007 में की थी। पहले आईफोन में आईपॉड, इंटरनेट कम्युनिकेटर और मोबाइल फोन की क्षमता थी। समय के साथ आईफोन में फीचर्स जुड़ते गए और आज इसमें कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। एक नजर आईफोन के इतिहास पर डाल लेते हैं।
पहला आईफोन
वर्ष 2007 में पहले आईफोन ने उस दौर के अन्य स्मार्टफोन की तुलना में एक बड़ा बदलाव पेश किया। यह बिना कीपैड और बड़े टचस्क्रीन इंटरफेस के साथ पेश किया गया था। इसमें सिर्फ एक होम बटन दी गई थी। यह आईफोन मोबाइल ऐप्स की भी अवधारणा लेकर आया, लेकिन तब ऐप स्टोर आईफोन में नहीं आया था। इस डिवाइस पर एक सिंगल रियर कैमरा और 30 पिन वाले चार्जिंग पोर्ट के साथ 1400 mAh की बैटरी थी।
आईफोन 3G
इसके बाद ऐपल ने बड़े सुधार के साथ आईफोन 3G को पेश किया। इस बीच आईफोन 2 को छोड़ दिया गया और अगली जनरेशन का फोन आईफोन 3G पेश किया। इसमें सबसे ऐतिहासिक फीचर ऐप स्टोर था। यह ऐप स्टोर गूगल के एंड्रॉयड आधारित प्ले स्टोर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बन गया। इसकी कीमत भी मूल आईफोन के 33,000 रुपये से घटाकर आईफोन 3G के लिए 16,000 रुपये कर दी। पहले हफ्ते में इसकी 10 लाख यूनिट बिक्री हुई।
आईफोन 3 GS
आईफोन 3 GS को अधिक स्मार्ट बनाया गया और यह आईफोन 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता था। ऐपल ने इसे ऐसे डिवाइस के रूप में पेश किया जो आईफोन 3G की तुलना में दोगुना तेज था।
आईफोन 4S था स्टीव जॉब्स द्वारा पेश किया जाने वाला आखिरी फोन
जून 2010 में आईफोन की चौथी पीढ़ी आईफोन 4 सामने आया। इसमें हाई रिजॉल्यूशन रेटिना डिस्प्ले और फेसटाइम वीडियो चैट दिया गया। यह जॉब्स द्वारा पेश किया गया आखिरी आईफोन था। इसके कुछ समय बाद ही स्वास्थ्य कारणों से जॉब्स को अपना पद छोड़ना पड़ा था। इस आईफोन में नया डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया। यही प्रोसेसर आईपैड 2 में भी था। उस समय इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,000 रुपये ही थी।
टिक कुक ने पेश किया पहला आईफोन 5C और 5S
ऐपल के नए CEO टिम कुक द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला आईफोन सितंबर, 2012 में आया था। यह 4-इंच की डिस्प्ले वाला पहला आईफोन था। पुराने आईफोन की तुलना में यह पतला और तेज था। वर्ष 2013 में ऐपल ने पहली बार 2 अलग-अलग आईफोन मॉडल लॉन्च किए। एक कम महंगा आईफोन 5C 16 GB वेरिएंट और दूसरा महंगा आईफोन 5S 16 GB वेरिएंट था। 5C और 5S की शुरुआती कीमत 8,000 रुपये और 16,000 रुपये थी।
आईफोन S5 के साथ दी गई ये नई चीजें
आईफोन 5S में A7 चिप दिया गया जो स्मार्टफोन पर इस्तेमाल होने वाला पहला 64-बिट प्रोसेसर था। इसमें iOS 7 दिया गया था और यह iOS 7 से iOS 12 तक 6 iOS अपडेट को सपोर्ट करने वाला यह पहला आईफोन बन गया।
आईफोन 6, 6S और 6S प्लस
वर्ष 2014 में आईफोन 6 को 4.7 इंच और आईफोन 6 प्लस को 5.5 की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया। इसमें नियर फील्ड कम्युनिकेशंस (NFC) दिया गया था। 2015 में 6S और 6S प्लस के साथ 3D टच पेश किया गया। इसमें उन्नत 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया, जिससे 4K रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा भी है। इसमें तेज परफॉर्मेंस के लिए A9 चिप दिया गया था।
आईफोन 7/7 प्लस से हुई डुअल कैमरे की शुरुआत
ऐपल ने आईफोन 7 के साथ 3.5mm हेडफोन जैक हटाने का फैसला लिया। आईफोन 7 प्लस 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल और टेलीफोटो कैमरे के साथ डुअल कैमरे वाला पहला आईफोन बन गया। इसमें 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दिया गया। आईफोन 7 प्लस में 4-कोर A10 फ्यूजन चिप दी गई, जो बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आईफोन 6 की तुलना में दोगुनी तेज थी। यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आने वाला पहला आईफोन था।
आईफोन 8 सीरीज में दिए गए ये फीचर
आईफोन 8 सीरीज को 2017 में लॉन्च किया गया। इसमें ग्लास और एल्यूमिनियम डिजाइन, नया रेटिना HD डिस्प्ले, A11 बायोनिक चिपसेट और वायरलेस चार्जिंग दिया गया। A11 बायोनिक में 6-कोर CPU था। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमताओं में भी सुधार किया गया।
आईफोन X, XR, XS और XS मैक्स
आईफोन X ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री को बदल दिया। 80,000 रुपये की कीमत से शुरू होने वाला यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन था। इसमें बेजेल्स पतले किए गए और होम बटन को हटाया गया था। इसमें नॉच दिया गया। इसमें ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम, फेस ID वेरिफिकेशन दिया गया। 2018 में लॉन्च किए गए XR, XS, XS मैक्स में A12 बायोनिक चिपसेट था। यह दूसरी जनरेशन के न्यूरल चिप, फेस ट्रैकिंग और कम रोशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी में सक्षम था।
आईफोन 11 और आईफोन 12 सीरीज
ऐपल ने वर्ष 2019 में आईफोन 11 सीरीज को लॉन्च किया। इसके 3 मॉडल आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स पेश किए गए। इसमें नया A 13 बायोनिक चिपसेट दिया गया, जिससे इस मॉडल की बैटरी लाइफ भी बेहतर देखने को मिली। आईफोन 12 को वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया और इसमें पहला 'मिनी' मॉडल पेश किया गया। आईफोन 12 के साथ 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत हुई और 3 लेंस वाला कैमरा सेटअप दिया गया।
आईफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज
आईफोन 13 सीरीज A15 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश की गई। आईफोन 13 वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सिनेमैटिक मोड दिया गया था। वर्ष 2022 में ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज पेश की, जो अभी ऐपल की लेटेस्ट सीरीज बनी हुई है। इस सीरीज के साथ मिनी मॉडल को हटाकर प्लस मॉडल को वापस लाया गया। इस सीरीज के साथ कंपनी ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी, कार क्रैश डिटेक्शन, स्क्रीन में डायनमिक आइलैंड फीचर पेश किया गया।