आईफोन 12 मिनी की मांग कम, प्रोडक्शन बंद कर सकती है ऐपल
क्या है खबर?
साल 2020 में ऐपल ने अपनी स्टैंडर्ड आईफोन सीरीज में एक बदलाव करते हुए पावरफुल कॉम्पैक्ट मॉडल आईफोन 12 मिनी लॉन्च किया था।
नई आईफोन 12 सीरीज के सबसे सस्ते और छोटे डिवाइस को लेकर शुरुआत में ढेर सारा हाइप देखने को मिला, लेकिन कंपनी अब इसका प्रोडक्शन बंद करना चाहती है।
सप्लाई चेन एनालिस्ट्स ने कहा है कि मार्केट में आईफोन 12 मिनी मॉडल की मांग उम्मीद से कम होने के चलते कंपनी जल्द प्रोडक्शन बंद कर सकती है।
रिपोर्ट
दूसरी तिमाही तक बंद होगा प्रोडक्शन
रिसर्च फर्म्स ने हाल ही में बताया है कि आईफोन 12 मिनी की मार्केट में मांग कंपनी की उम्मीद से कम रही है, जबकि प्रो मॉडल अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, JP मॉर्गन सप्लाई चेन एनालिस्ट विलियम यांग ने इन्वेस्टर्स नोट में कहा है कि आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन साल 2021 की दूसरी तिमाही तक बंद किया जा सकता है।
हालांकि, मार्केट में मौजूद स्टॉक खत्म होने तक इसकी बिक्री जारी रहेगी।
नुकसान
इतना घटाया जाएगा प्रोडक्शन
रिपोर्ट में एनालिस्ट के हवाले से कहा गया है कि आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन उम्मीद से करीब 1.1 करोड़ यूनिट्स कम किया जाएगा।
इसी तरह आईफोन 12 का प्रोडक्शन भी करीब 90 लाख यूनिट्स कम होने वाला है।
नई सीरीज के दूसरे डिवाइस मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स का प्रोडक्शन क्रम से 20 लाख और 80 लाख यूनिट्स तक बढ़ सकता है।
बैटरी
कमजोर है आईफोन 12 मिनी की बैटरी
दुनिया के सबसे छोटे 5G फोन के तौर पर लॉन्च आईफोन 12 मिनी की बैटरी भी इसके डिस्प्ले की तरह छोटी है।
दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद करने वाले यूजर्स बैटरी लाइफ से समझौता नहीं करना चाहते और कॉम्पैक्ट आईफोन पसंद करने वाले यूजर्स का मार्केट शेयर बहुत कम है।
पिछले महीने मार्केट रिसर्च फर्म CIRP ने कहा था कि अक्टूबर और नवंबर में हुई कुल आईफोन सेल का केवल छह प्रतिशत आईफोन 12 मिनी के नाम रहा।
फीचर्स
ऐसे हैं आईफोन 12 मिनी के फीचर्स
लेटेस्ट ऐपल A14 प्रोसेसर के साथ आने वाले आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।
ड्यूल कैमरा सेटअप और नाइट मोड सपोर्ट वाले इस फोन में पांच कलर ऑप्शंस दिए गए हैं और मैगसेफ एक्सेसरीज का सपोर्ट मिलता है।
5G सपोर्ट वाला आईफोन 12 मिनी सबसे पावरफुल आईफोन 12 प्रो मैक्स जैसा एक्सपीरियंस कॉम्पैक्ट साइज में देता है।
भारत में इसकी कीमत 64GB मॉडल के लिए 69,990 रुपये से शुरू है।