आईफोन 12 सीरीज का आधे से ज्यादा US ऐपल मार्केट पर कब्जा, टॉप पर आईफोन 11

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल का बड़ा ग्लोबल मार्केट शेयर है और इसकी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज भी बिक्री के नए रिकॉर्ड्स बना रही है। साल 2021 की पहली तिमाही में अमेरिका में हुई कुल आईफोन सेल का 61 प्रतिशत हिस्सा आईफोन 12 लाइनअप के चार मॉडल्स बने हैं। US मार्केट में आईफोन सेल्स से जुड़ी जानकारी कंज्यूमर इंटेलिजेंस रिसर्च पार्टनर्स की ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आई है।
साल 2021 की पहली तिमाही में आईफोन 12 मॉडल की जमकर सेल हुई। पिछले साल जनवरी से मार्च की तिमाही में आईफोन 11 टॉप पोजीशन पर रहा था और इसने कुल बिक्री का एक तिहाई हिस्सा अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2018 में लॉन्च किया गया आईफोन XR भी कंपनी के लिए बड़ा मार्केट शेयर लेकर आया था। हालांकि, आईफोन 11 की लोकप्रियता बरकरार है और यूजर्स इस पुराने मॉडल को भी पसंद कर रहे हैं।
साल 2020 में लॉन्च की गई ऐपल की आईफोन 12 सीरीज में चार डिवाइसेज शामिल हैं। आईफोन 12 के बाद सबसे ज्यादा सेल आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल की हुई, जो इस लाइनअप का सबसे महंगा और पावरफुल डिवाइस है। तीसरी पोजीशन पर आईफोन 12 प्रो और बिक्री के मामले में आखिरी पोजीशन पर आईफोन 12 मिनी रहा। आईफोन 12 मिनी को ऐपल पावरफुल कॉम्पैक्ट डिवाइस के तौर पर लाई थी लेकिन इसे मार्केट में ज्यादा खरीददार नहीं मिले।
पिछले साल की पहली छमाही में ऐपल ने अफॉर्डेबल आईफोन SE (2020) भी लॉन्च किया, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, दिसंबर महीना आते-आते आईफोन SE (2020) का मार्केट शेयर भी गिर गया और लगभग इसके जितनी कीमत वाले आईफोन XR के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई। आईफोन XR पुराना डिवाइस होने के बावजूद पावरफुल परफॉर्मेंस, बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के चलते अब तक खरीदा जा रहा है।
साल 2021 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन मॉडल के तौर पर आईफोन 11 ने जगह बनाई है। पिछले साल के आखिर में आईफोन 12 सीरीज लॉन्च होने के बाद इसकी सेल में कमी आई थी लेकिन जल्द ही इसकी बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली। जनवरी से मार्च, 2021 के बीच US में हुई कुल आईफोन सेल का 24 प्रतिशत केवल इस डिवाइस ने दर्ज किया है।