आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में खरीदी 303 करोड़ की जमीन
क्या है खबर?
ताइवान की टेक दिग्गज फॉक्सकॉन ने कर्नाटक के बेंगलुरू में जमीन खरीदी है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बेंगलुरु के हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली इलाके में 1.3 करोड़ वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण किया है।
इस जमीन को खरीदने के लिए कंपनी ने 303 करोड़ रुपये से अधिक की रकम अदा की है।
बता दें, फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है और यह ऐपल आईफोन के लिए भी पुर्जे बनाती है।
व्यापार
चीन से बाहर व्यापार बढ़ाना चाहती है कंपनी
चीन के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों का सबसे बड़ा बाजार है और यही कारण है कि फॉक्सकॉन अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अब भारत में भी शुरू करना चाह रही है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, फॉक्सकॉन कर्नाटक में नए प्लांट खोलने के लिए 5,743 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
कर्नाटक में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू होने के बाद नौकरियों के लगभग एक लाख नए अवसर पैदा होंगे।