Page Loader
आईफोन 15 प्रो हो सकता है बिना बटन वाला पहला आईफोन, लीक रिपोर्ट में मिले संकेत
आईफोन 15 प्रो में A17 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 प्रो हो सकता है बिना बटन वाला पहला आईफोन, लीक रिपोर्ट में मिले संकेत

Feb 27, 2023
06:03 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले सीरीज के आईफोन 15 प्रो मॉडल से जुड़े रेंडर्स सामने आ रहे हैं। टिपस्टर आइस यूनिवर्स द्वारा साझा किए गए आईफोन 15 प्रो के रेंडर सुझाव देते हैं कि आईफोन 15 प्रो बिना फिजिकल बटन वाला पहला आईफोन होगा। इससे पहले विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने भी सुझाव दिया था कि आईफोन 15 मॉडल सॉलिड-स्टेट बटन डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।

फीचर्स

मिलेगा टाइटेनियम बॉडी और USB-C पोर्ट

रेंडर्स यह भी संकेत देते हैं कि आईफोन 15 प्रो के लिए ऐपल स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम सामग्री का उपयोग करेगी और आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए USB-C पोर्ट सपोर्ट करेंगे। तेजी से डाटा ट्रांसफर हो सके, इसके लिए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल USB 3.2 सपोर्ट कर सकता है। इसके अतिरिक्त आईफोन 15 प्रो में A17 बायोनिक चिपसेट और फास्ट वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।