फॉक्सकॉन की भारत में 4,100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना
क्या है खबर?
आईफोन बनाने वाली ऐपल की प्रमुख सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन भारत में लगभग 4,100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। इस निवेश के जरिए कंपनी 2 प्लांट खोलेगी और ये दोनों ही प्लांट कर्नाटक में खोले जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों प्लांट में से एक में आईफोन सहित ऐपल के पार्ट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा।
इस संबंध में इसी सप्ताह औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट
बेंगलुरू में एक अन्य निवेश के तहत आईफोन असेंबल करेगी कंपनी
ब्लूमबर्ग ने पहले बताया था कि नई कंपोनेंट फैक्ट्री का प्लान 5,700 करोड़ रुपये के उस निवेश से अलग है, जिसके तहत फॉक्सकॉन बेंगलुरू में हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली इलाके में करीब 300 एकड़ की साइट पर प्लांट बनाने के लिए निवेश कर रही है।
बता दें, जमीन अधिग्रहण के लिए फॉक्सकॉन ने लगभग 303 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस प्लांट में आईफोन असेंबल करने की संभावना है और इससे लगभग 1,00,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
फॉक्सकॉन
फॉक्सकॉन की सहयोगी कंपनी तमिलनाडु में करेगी निवेश
बीते दिनों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन तमिलनाडु में भी एक प्लांट स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
यहां फॉक्सकॉन की एक सहयोगी कंपनी फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (FII) प्लांट स्थापित करने के लिए 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
यह प्लांट चेन्नई के पास कांचीपुरम जिले में स्थापित किया जाएगा और इससे लगभग 6,000 नौकरियां पैदा होने की संभावना है।
निवेश
चीन के झेंग्झौ शहर में है फॉक्सकॉन का विशाल आईफोन असेंबली प्लांट
फॉक्सकॉन के भारत में बढ़ते निवेश से पता चलता है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव से चीन में स्थापित कंपनी भारत को मजबूत विकल्प मान रही है।
दूसरी तरफ भारत सरकार भी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए सब्सिडी दे रही है।
चीन के झेंग्झौ शहर में फॉक्सकॉन का विशाल आईफोन असेंबली प्लांट है। यह प्लांट लगभग 2,00,000 लोगों को रोजगार देता है। पीक प्रोडक्शन के सीजन में कर्मचारियों की संख्या और बढ़ जाती है।
ऐपल
कई अन्य देशों में है फॉक्सकॉन का प्रोडक्शन प्लांट
ऐपल अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग दूसरी कंपनियों से करवाती है और फॉक्सकॉन आईफोन बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
कंपनी के वियतनाम, चीन, अमेरिका, भारत, जापान और चेक रिपब्लिक में भी प्रोडक्शन प्लांट हैं।
तमिलनाडु में भी फॉक्सकॉन का पहले से एक प्लांट है, जिसको 2019 में खोला गया था। यहां लगभग 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
कांचीपुरम के लिए किया जाने वाला निवेश तमिलनाडु के इसके पुराने प्लांट से अलग होगा।