ऐपल आईफोन 15 प्लस में मिल सकता है डायनेमिक आइलैंड और USB-C पोर्ट
ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले सीरीज से जुड़े कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। CAD-आधारित एक नए रेंडर के अनुसार, आईफोन 15 प्लस मॉडल में डायनेमिक आइलैंड मिल सकता है। इससे पहले आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो के CAD-आधारित रेंडर में भी डायनेमिक आइलैंड देखने को मिला था। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल की तरह, आईफोन 15 प्लस में थोड़ा गोल किनारों के साथ एक नया बॉडी डिजाइन है।
आईफोन 15 प्लस में मिलेंगे पतले बेजल्स
ऐपल आईफोन 15 प्लस में पतले बेजेल्स भी हैं, लेकिन पीछे की तरफ कैमरा मोटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 15 प्लस 160.87 मिमी लंबा, 77.76 मिमी चौड़ा और 7.81 मिमी मोटा है। चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट है। पीछे की ओर आईफोन 15 प्लस में दो कैमरे हैं और इसके दाईं ओर फ्रेम में पावर बटन है, जिसमें म्यूट स्विच और बाईं ओर वॉल्यूम बटन है।