iOS 16.5 अपडेट अगले हफ्ते हो सकता है रिलीज, मिलेंगे कई खास फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल iOS 16 यूजर्स के लिए तेजी से अपडेट रोलआउट कर रही है।
9टू5मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते iOS 16 उपयोग करने वाले सभी आईफोन यूजर्स के लिए iOS 16.5 अपडेट रिलीज किया जा सकता है।
iOS 16.5 पर न्यूज ऐप में एक स्पोर्ट्स टैब जोड़ा जाएगा। इस फीचर का उपयोग करके ऐपल आईफोन यूजर्स अपनी पसंदीदा टीमों और लीगों के समाचार, स्कोर और शेड्यूल तक की सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
अन्य फीचर्स
iOS 16.5 के अन्य फीचर्स
iOS 16.5 अपडेट में यूजर्स को सिरी के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने का भी फीचर मिलेगा।
यह सभी यूजर्स के लिए काफी उपयोगी फीचर साबित हो सकता है। आईफोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए यूजर्स 'हे सिरी स्टार्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग' कमांड दे सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, iOS 16.5 अपडेट iOS पर मौजूद बग्स को फिक्स करेगा। फिलहाल इस अपडेट के लॉन्च तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।