2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना आईफोन 11, देखें टॉप-10 लिस्ट
साल 2020 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया स्मार्टफोन कोई एंड्रॉयड डिवाइस नहीं बल्कि 2019 में लॉन्च हुआ आईफोन 11 है। मार्केट रिसर्च डाटा पर आधारित रिपोर्ट में सामने आया है कि यूजर्स ने ऐपल डिवाइसेज को खूब पसंद किया और 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में पांच आईफोन्स ने जगह बनाई। सबसे ज्यादा बिके टॉप-10 में सैमसंग के चार और डिवाइस शामिल रहे और एक शाओमी फोन ने जगह बनाई।
अफॉर्डेबल आईफोन SE (2020) भी खूब बिका
साल 2020 में 6.48 करोड़ से ज्यादा आईफोन 11 यूनिट्स खरीदे गए। वहीं, 2020 की शुरुआत में लॉन्च अफॉर्डेबल आईफोन SE (2020) के 2.42 करोड़ यूनिट्स दुनियाभर में बिके। सैमसंग गैलक्सी-A सीरीज के कई डिवाइस टॉप-10 लिस्ट में शामिल रहे। 2.32 करोड़ यूनिट्स की सेल के साथ गैलेक्सी A51 पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक यह डाटा मार्केट रिसर्च फर्म Omdia की ओर से शेयर किया गया है।
फिर चला ऐपल आईफोन्स का जादू
रिपोर्ट के मुताबिक, 6.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री वाले आईफोन 11 का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 754 डॉलर (करीब 54700 रुपये) रहा। आईफोन 11 सीरीज को ऐपल ने साल 2019 में 699 डॉलर (करीब 50,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। 2020 में लॉन्च ऐपल आईफोन SE (2020) का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 451 डॉलर (करीब 32,700 रुपये) रहा। हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि 2020 की आखिरी तिमाही में ऐपल ने 7.99 करोड़ आईफोन्स बेचे हैं
टॉप लिस्ट में शामिल रहे ये फोन
तीसरी पोजीशन पर 2.33 करोड़ यूनिट्स की बिक्री के साथ आईफोन 12 ने जगह बनाई। 2.32 करोड़ यूनिट्स की बिक्री के साथ सैमसंग गैलेक्सी A51 चौथी पोजीशन पर रहा। वहीं, पांचवीं पोजीशन पर गैलेक्सी A21s (1.94 करोड़ यूनिट्स) ने जगह बनाई। छठी पोजीशन पर रहे सैमसंग गैलेक्सी A01 के 1.69 करोड़ यूनिट्स बिके। सातवीं पोजीशन पर आईफोन 12 मैक्स और आठवें नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी A11 क्रम से 1.68 करोड़ यूनिट्स और 1.53 करोड़ यूनिट्स की सेल के साथ रहे।
टॉप-10 में पहुंचा शाओमी का यह फोन
पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदे गए टॉप-10 फोन्स की लिस्ट में शाओमी की रेडमी नोट 9 सीरीज के डिवाइस ने नौवीं पोजीशन पर जगह बनाई। शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो के करीब 1.5 करोड़ यूनिट्स दुनियाभर में बिके और इसका एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 161 डॉलर (करीब 11,700 रुपए) रहा। लिस्ट में 10वें नंबर पर आईफोन 12 मिनी रहा, जिसके 14.8 करोड़ यूनिट्स ग्लोबली खरीदे गए। सबसे सस्ते आईफोन 12 मॉडल का ASP करीब 796 डॉलर (लगभग 57,700 रुपये) रहा।