आईफोन यूजर्स विंडोज 11 PC से एक्सेस कर सकेंगे अपना फोन, माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया फीचर
माइक्रोसॉफ्ट की फोन लिंक ऐप के जरिए अब विंडोज 11 यूजर्स भी अपने आईफोन को कंट्रोल कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से विंडोज 11 यूजर्स अपने आईफोन और कंप्यूटर के बीच कॉल, कांटेक्ट और मैसेज को एक्सेस कर पाएंगे। टेक दिग्गज कंपनी ने विंडोज 10 यूजर्स के लिए इस फीचर को इसी साल फरवरी महीने में पेश किया था। बता दें, फोन लिंक ऐप iOS 14.0 या उसके ऊपर के वर्जन पर चलने वाले आईफोन को सपोर्ट करती है।
आईफोन के लिए फोन लिंक ऐप की सीमाएं
आईफोन के लिए फोन लिंक ऐप की कई सीमाएं हैं, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं हैं। फोन लिंक ऐप आईफोन पर वॉयस मैसेज को नहीं सपोर्ट करती है। यह आईमैसेज सिंकिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन ग्रुप चैट या इमेज और वीडियो भेजने के साथ काम नहीं करती है। यह ऐप आपको अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन के बीच बार-बार स्विच करने से बचाने के लिए एक बिल्ट-इन सर्विस के रूप में काम कर सकती है।