आईफोन के iOS 17 में हो सकते हैं ये बदलाव, स्थिरता और दक्षता पर होगा जोर
अमेरिकन टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) iOS 16 का लेटेस्ट वर्जन 16.3 जारी किया है। अब iOS 17 से जुड़े लीक सामने आ रहे हैं और इसे इसी साल 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। टेक न्यूज की जानकारी देने वाली वेबसाइट GSM एरिना के मुताबिक iOS 17 को आईफोन 15 सीरीज के साथ ही जारी किया जाएगा। ऐपल सितंबर महीने में आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करती है।
हेडसेट के लिए ऐप
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 17 में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन नए OS में ऐपल का जोर स्थिरता और दक्षता बढ़ाने पर होगा। नए OS में इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि ये ऐपल के AR/VR हेडसेट को बेहतर तरीके से सपोर्ट करे। हेडसेट सही तरीके से काम करे इसके लिए iOS 17 में हेडसेट के लिए समर्पित नई ऐप होगी। ये ऐपल वॉच ऐप जैसी होगी, लेकिन इसमें ज्यादा फीचर दिए जाएंगे।
म्यूजिक, मेल ऐप में बदलाव
म्यूजिक ऐप, मेल ऐप में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। म्यूजिक ऐप में नेविगेशन को बदला जा सकता है, वहीं मेल ऐप को थोड़ा सरल बनाया जाएगा। रिमाइंडर्स और फाइलों में सुधार किया जाएगा, लेकिन ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि इनमें क्या बदलाव किए जाएंगे। फिटनेस और वॉलेट ऐप में भी बदलाव किया जा सकता है, जिसे बाद में ऐपल पे लेटर से जोड़ा जा सकता है।
USB-C पोर्ट की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 17 को छह डिवाइसेज पर चलने के हिसाब से बनाया गया है, जिनमें से दो आईफोन 14प्रो और आईफोन 14प्रो मैक्स पहले से उपलब्ध हैं। आईफोन 15 के सभी चार मॉडल में डायनेमिक आइलैंड दिया जा सकता है। iOS से जुड़ी अन्य जानकारियों की बात करें तो आने वाले आईफोन 15 के चारों मॉडल में USB-C पोर्ट दिया जाएगा, लेकिन इनमें से केवल दो मॉडल प्रो और प्रो मैक्स ही USB 3.2 स्पीड को सपोर्ट करेंगे।
आईफोन 15 प्रो मैक्स होगा एडवांस
रिपोर्ट के अंत में कहा गया कि आईफोन 15 प्रो की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स "ज्यादा एडवांस" इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर और बेहतर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। ऐपल आईफोन 15 सीरीज को किफायती बनाने पर भी विचार कर रहा है। ऐपल ने मिनी मॉडल को प्लस से रिप्लेस किया था, लेकिन आईफोन 14 प्लस को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ऐसे में ऐपल 15 सीरीज में नई रणनीति पर काम कर सकती है।