फ्री फायर मैक्स: 6 सितंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स
फ्री फायर मैक्स ने 6 सितंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है। यूजर्स 12 से 18 घंटे के सीमित समय के भीतर सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। बता दें, यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FGYUI8PL0OIJUH, YQ2WS3EDRCTYG, BHUNHINKI98UY, HIOO0LKMNBVCX, S45TGHJU7YTFVB NJKIUY6ZQ21QSX, CDE3E4RFGVBNH, YT65YHBHJIKOLK, M4LPOIUYHGFCXS, DRTT5RE2SQ234R FVGHY6T5RFVGBH, JI8U7YGHNJKO98, IUJKNBVCSWQ23E, RDFVGHY6TFGHJK, IU87YH8Y6J8KS2 HU321QWDUJBGY, 4JMKYULILJOH0G, IF8UAYT5QRD1FC, 2VG34HRHTUFGN, JXMKZOXD78IKJG ये कोड्स आज (6 सितंबर) के लिए फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में सहायता आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन रिडीम कोड्स के इस्तेमाल से इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं रिडीम कोड्स का इस्तेमाल
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। इसके बाद, अपने फेसबुक, एक्स, गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेल बॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।