व्हाट्सऐप के जरिए जियोमार्ट से कैसे करें शॉपिंग? जानें पूरा प्रोसेस
रिलायंस कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में जानकारी दी है कि यूजर्स अब व्हाट्सऐप के जरिए भी शॉपिंग कर सकेंगे। ऐसे में अब यूजर्स को जियोमार्ट की वेबसाइट या ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होगी। वह सीधे व्हाटस्ऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने सोमवार को इसका ऐलान किया है।
व्हाट्सऐप पर शॉपिंग शुरू करने के लिए मेटा और जियो ने मिलाया हाथ
व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट को शुरू करने के लिए मेटा और जियो प्लेटफॉर्म ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है। रिलायंस की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में ईशा अंबानी ने व्हाट्सऐप के जरिए शॉपिंग करने का एक प्रेजेंटेशन दिया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आपको व्हाट्सऐप के जरिए सामान आर्डर करना है और पेमेंट करने का तरीका क्या है। जियो के मुताबिक, भारत के वो यूजर्स भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे, जिन्होंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया है।
पेमेंट के लिए व्हाट्सऐप पे और कैश ऑन डिलीवरी का होगा ऑप्शन
व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट पर खरीददारी करने वाले यूजर्स किराने की सूची से जोड़े जाएंगे। इसमें यूजर्स जिन-जिन आइटम को खरीदने के लिए सेलेक्ट करेंगे, उसे कार्ट में डालना होगा। पेमेंट के लिए व्हाट्सऐप पे, कैश ऑन डिलीवरी और अन्य पेमेंट मेथड का उपयोग होगा।
कैसे कर सकेंगे व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट से शॉपिंग?
सबस पहले यूजर्स को जियोमार्ट का फोन नंबर +917977079770 सेव करना होगा। अब व्हाट्सऐप को ओपन करें और जियो मार्ट पर 'HI' लिखें और फिर 'गेट स्टार्टेड' ऑप्शन पर क्लिक करें। 'गेट स्टार्टेड' पर क्लिक करने पर जियोमार्ट कैटलॉग एक्सेस करने के लिए 'व्यू कैटलॉग' ऑप्शन दिखेगा। 'व्यू कैटलॉग' पर क्लिक करने के बाद कैटलॉग में पहुंच जाएंगे, जहां आपको सामान दिखाई देगा। यहां पर पिनकोड भी दिखाई देगा, जिसे आसानी से अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
ग्रॉसरी सेलेक्ट करने के बाद व्हाट्सऐप पे से कर सकते हैं पेमेंट
अब कैटेगरी के आधार पर अपना सामान चुनें, जो अपने आप कार्ट में एड हो जाएगा। चयनित सामान और उसकी कीमत को देखने के लिए 'व्यू कार्ट' का चयन करें। शॉपिंग को आगे बढ़ाने के लिए अपने घर का पता डालें और 'सेंड एड्रेस' पर क्लिक करें। पता कंफर्म करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाएं और फिर पेमेंट प्रॉसेस पूरी होने पर ऑर्डर की पुष्टि होगी। इसके बाद आपका ऑर्डर किया सामान दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बड़ा एनुअल इवेंट बीते सोमवार 29 अगस्त को आयोजित हुआ था। इस 45वीं मीटिंग में रिलायंस ने जियो 5G रोलआउट की जानकारी दी और अपने रीटेल व ऊर्जा बिजनेस का जिक्र भी किया।