रिलायंस जियो का 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर, साल भर की वैलिडिटी वाला खास प्लान
साल 2022 आने में चंद दिन बाकी हैं और नया साल आने से पहले टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने सब्सक्राइबर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है। प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को इस ऑफर का फायदा 365 दिनों के लिए मिलेगा और यह डेली डाटा बेनिफिट्स के साथ आएगा। कंपनी ने नए ऑफर को 'हैप्पी न्यू ईयर 2022' नाम दिया है और इसके लिए सब्सक्राइबर्स को 2,542 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा।
रोज मिलेगा 1.5GB हाई-स्पीड डाटा
ऑफर के तहत लाए गए हैप्पी न्यू ईयर 2022 प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 1.5GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है, यानी कि जियो प्रीपेड यूजर्स को इसके साथ कुल 547.5GB डाटा साल भर में मिलेगा। हालांकि, 1.5GB डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। प्लान फ्री कॉलिंग, रोज 100 फ्री SMS और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी देगा।
माय जियो ऐप में दिख रहा है नया ऑफर
रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर अभी केवल कंपनी की 'माय जियो' ऐप में दिख रहा है और बैनर पर टैप कर इसका फायदा लिया जा सकता है। जियो वेबसाइट पर प्लान पुराने फायदों के साथ लिस्टेड है, जिनमें कुल 504GB (रोज 1.5GB) डाटा के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी दिखाई गई है। जियो ने लिस्टेड प्लान के ऊपर छोटा सा मेसेज दिखाया है, जिसमें लिखा है कि प्लान 29 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी अभी रीचार्ज करवाने पर देगा।
हर साल खास न्यू ईयर ऑफर लाती है कंपनी
रिलायंस जियो अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए हर साल खास न्यू ईयर ऑफर लेकर आती है। साल 2020 में कंपनी ने '2020 हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर खास जियोफोन सब्सक्राइबर्स को दिया था, जिसमें ऐसे ही बेनिफिट्स मिल रहे थे। कंपनी ने बैनर पर साफ लिखा है कि नया ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए आया है और केवल 2 जनवरी तक इसका फायदा मिलेगा। ऑफर के बाद रीचार्ज करवाने पर 2,545 रुपये वाला प्लान केवल 336 दिन की वैलिडिटी देगा।
कंपनी ने महंगे किए अपने प्रीपेड प्लान्स
एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और जियो सभी ने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है। इस महीने की शुरुआत से जियो के प्रीपेड प्लान्स करीब 21 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं और यूजर्स को पहले जैसे बेनिफिट्स के लिए अब पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। हालांकि, तुलनात्मक रूप से जियो के प्लान्स अब भी बाकी दोनों कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। कंपनियों ने एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए ऐसा किया है।
5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जियो
रिलायंस जियो नई 5G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है और इसके शुरुआती ट्रायल्स सफल रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने कनेक्टेड रोबोटिक्स से जुड़ा ट्रायल इसके 5G नेटवर्क पर पूरा किया और इससे पहले कनेक्टेड ड्रोन्स को भी नेटवर्क से कंट्रोल किया था। भारत में 5G सॉल्यूशंस लाने के लिए रिलायंस जियो ने गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप भी की है। कंपनी साल के आखिर तक 5G रोलआउट शुरू कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिलायंस जियो पहली ऐसी भारतीय टेलिकॉम कंपनी है, जो ई-KYC का विकल्प अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लेकर आई। यानी कि कंपनी का सिम खरीदने के बाद ग्राहकों को उसके ऐक्टिवेट होने का इंतजार नहीं करना पड़ता और चंद मिनटों में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हो जाता है।