कोरोना वायरस: मुश्किल की इस घड़ी में ऐसे बढ़-चढ़कर मदद कर रहा है भारतीय कारोबारी जगत
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पैर फैला दिए हैं और प्रतिदिन संक्रमित और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत सरकार ने इससे मुकाबले के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं और लोगों से भी सरकार के प्रयासों में सहयोग की अपील की है। इसी बीच कोरोना से जारी जंग में देश के कारोबारी जगत के बड़े महारथियों ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। कई कंपनियों ने अपने-अपने स्तर पर बड़ी घोषणाएं की हैं।
डियाजियो इंडिया ने की सेनेटाइजर का उत्पादन करने की घोषणा
डियाजियो इंडिया ने कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक सेनेटाइजर की कमी को देखते हुए अपनी 15 विनिर्माण इकाइयों में तीन लाख लीटर हैंड सेनेटाइजर्स का उत्पादन करने, 250 ML सेनेटाइजर की 20 लाख बोतलों के निर्माण के लिए दो लाख उत्पादन इकाइयों को पांच लाख लीटर अतिरिक्त प्राकृतिक एल्कोहल (ENA) देने की योजना बनाने, पांच राज्यों में एक लाख 50 हजार मास्क दान करने और बारटेंडर्स के लिए तीन करोड़ रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर की घोषणा की है।
वेदांता के चेयरमैन ने की 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने रविवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश की मदद करने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने की कई बड़ी घोषणाएं
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने भी कोरोना से जारी जंग में सरकार की मदद की घोषणा की है। उन्होंने HN रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल द्वारा BMC के सहयोग से मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में 100 बेड का केंद्र संचालित करने, अस्पताल में अन्य देशों से आए लोगों का उपचार करने, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये देने और गैर-सरकारी संगठनों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
देखिए RIL द्वारा बनाया गया अस्पताल
एक लाख मास्क का उत्पादन करने की घोषणा
रिलायंस कंपनी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सा विशेषज्ञों की सहायता के लिए एक दिन में एक लाख फेस मास्क का उत्पादन करने की क्षमता बढ़ाने की घोषणा भी की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य सुरक्षात्मक उपकरण भी बनाए जाएंगे। इसी तरह कंपनी ने देश के सभी आपातकालीन सेवा वाहनों के लिए मुफ्त ईंधन देने और रिलायंस रिटेल आउटलेट्स को लोगों की मदद के लिए सुबह 7 से रात 11 बजे तक संचालित करने की घोषणा की है।
पेटीएम के संस्थापक ने की पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा
कोरोना से जारी जंग में सहयोग के लिए पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी हाथ आगे बढ़ाया है और देश में चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा करने के लिए कंपनी की ओर से पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने की वेंटीलेटर निर्माण में सहयोग की घोषणा
एक अन्य प्रमुख फर्म महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कोरोना से जारी जंग में वेंटीलेटर निर्माण की योजना बनाने, महिंद्रा हॉलिडेज रिसॉर्ट्स को मरीजों के लिए इस्तेमाल करने, छोटे व्यवसायों को बचाने तथा लोगों के स्वरोजगार के लिए विशेष राहत कोष बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने छोटे व्यवसायों के फिर से स्थापित करने के लिए अपना पूरा वेतन देने तथा उनके लिए फंड जुटाने की भी घोषणा की है।
अन्य कई कंपनियों ने की स्वच्छता उत्पादों की मांग पूरी करने की घोषणा
वहीं देश की अन्य नामी कंपनियों, गोदरेज समूह, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पतंजलि ने भी साबुन और स्वच्छता उत्पादों की कीमत कम करने तथा मांग के अनुसार उत्पादन करने की घोषणा की है। इसी तरह चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने चिकित्साकर्मियों की मदद के लिए N95 मास्क और हजमत सूट दान करने की घोषणा की है। अन्य कई छोटी कंपनियों ने मास्क और भोजन वितरित करने की घोषणा की है।
सहयोग के लिए आगे आए विभिन्न बैंक
कारोबारी जगत के साथ-साथ विभिन्न बैंकों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने अपने वार्षिक लाभ का 0.25 प्रतिशत दान करने, वहीं निजी अनुसूचित वाणिज्यिक ऋणदाता DCB बैंक ने CSR के हिस्से के रूप में एक करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है। इसके अलावा गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कंपनियां भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही हैं।
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति
कोरोना ने सभी देशों को चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में इससे 16,747 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 3.86 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 511 पहुंच गई है। इनमें 12 नए मरीज मंगलवार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक सबसे ज्यादा 101 कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में पाए गए हैं।