रिलायंस AGM 2022: जियो 5G से लेकर ग्रीन एनर्जी तक, एनुअल इवेंट में हुईं ये घोषणाएं
भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बड़ा एनुअल इवेंट आज सोमवार को आयोजित हुआ। 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी टीम ने ना सिर्फ मौजूदा उपलब्धियों का जिक्र किया, बल्कि भविष्य की योजनाओं पर भी बात की। उम्मीद के मुताबिक, इस मीटिंग में रिलायंस ने जियो 5G रोलआउट की जानकारी दी और अपने रीटेल व ऊर्जा बिजनेस का जिक्र भी किया। आइए AGM 2022 की सभी महत्वपूर्ण बातें समझते हैं।
रिलायंस जियो 5G लॉन्च की आधिकारिक घोषणा
कंपनी चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की 5G सेवाओं के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की और बताया कि यह दुनिया का सबसे ताकतवर और बड़ा 5G नेटवर्क होगा। उन्होंने बताया कि जियो अपने 5G रोलआउट की शुरुआत दीपावली से करेगी। सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसकी 5G सेवाओं का फायदा यूजर्स को मिलेगा। पूरे देश में स्टैंड-अलोन 5G रोलआउट के लिए कंपनी ने दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है।
जियो ट्रू 5G और जियो एयर फाइबर जैसे प्रोडक्ट्स लाई कंपनी
रिलायंस जियो चेयरमैन आकाश अंबानी ने कंपनी की 5G सेवा 'जियो ट्रू 5G' के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि यह 1Gbps से ज्यादा तक की स्पीड यूजर्स को देगी। वहीं, बिना केबल ब्रॉडबैंड जैसे अनुभव के लिए कंपनी 'जियो एयर फाइबर' लेकर आई है। इस डिवाइस को प्लग-इन कर हाई-स्पीड 5G इंटरनेट ऐक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी वर्चुअल कंप्यूटिंग के लिए जियोक्लाउड PC और ऑर्गनाइजेशंस के लिए जियो प्राइवेट 5G जैसे प्रोडक्ट्स भी लेकर आई है।
मेटा, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप
रिलायंस पहले ही अपने प्रोडक्ट्स और हार्डवेयर के लिए मेटा (पहले फेसबुक), गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। अब कंपनी ने लोकप्रिय चिपमेकर क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। क्वालकॉम और रिलायंस जियो एकसाथ मिलकर नए 5G सॉल्यूशंस और हार्डवेयर पर काम कर सकती हैं। इसके अलावा दोनों कंपनियां मिलकर क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली हैं, जिसके 5G के साथ इंटीग्रेशन से यूजर्स को नई तरह का अनुभव मिलेगा।
कंपनी के रीटेल बिजनेस का तेजी से विस्तार हुआ
रिलायंस के रीटेल बिजनेस को कम वक्त में तेजी से सफलता मिली है और 20 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ इसके कुल कर्मचारियों का आंकड़ा 3.6 लाख से ज्यादा हो चुका है। आगे कंपनी की योजना इस बिजनेस के विस्तार की है और रिलायंस रीटेल नए ब्रैंड्स के अलावा छोटे बिजनेसेज के साथ पार्टनरशिप करने वाली है। कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए व्हाट्सऐप पर अपने जियो मार्ट का इंटीग्रेशन कर रही है।
ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस करेगी रिलायंस
शुरुआत से ही ऊर्जा सेक्टर में रिलायंस के पास बड़ा शेयर रहा है और अब कंपनी ग्रीन एनर्जी की दिशा में कदम बढ़ा रही है। सोलर पैनल्स बनाने के लिए रिलायंस ने REC सोलर के स्टेक्स खरीदे हैं और जल्द प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। लिथियम वर्क्स, फरेजियम और एंब्रि के साथ पार्टनरशिप में एंड-टू-एंड बैटरी इकोसिस्टम तैयार करने के अलावा रिलायंस ग्रीन हाइड्रोजन पर शिफ्ट होना चाहती है और इसकी शुरुआत अगले दो साल में करने वाली है।
रिलायंस का नेट कार्बन जीरो होने का लक्ष्य
रिलायंस PVC के टॉप-5 प्रोड्यूसर्स में से एक बनने जा रही है और कार्बन-फाइबर प्रोडक्शन भी बढ़ाने वाली है। हर साल यह पांच अरब प्लास्टिक बोतलों को रीसाइकल करने के क्षमता तैयार करेगी और नेट कार्बन जीरो होने का लक्ष्य लेकर चल रही है।