दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी फिर से दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आर्थिक नुकसान के कारण वह इस सूची से बाहर हो गए थे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 64.5 बिलियन डॉलर हो गई है और वह इस सूची में अकेले एशियाई शख्स हैं।
रिलायंस जियो में हुए विदेशी निवेश के कारण मिली सफलता
मुकेश अंबानी को यह सफलता उनकी कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलायंस जियो में पिछले दो महीनों में किए गए विदेशी निवेशों और कई वैश्विक कंपनियों के साथ किए गए व्यापारिक समझौतों के कारण उन्हें यह सफलता मिली है। रिलायंस कंपनी में अंबानी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अंबानी फोर्ब्स की अरबपतियों की रियल टाइम सूची में भी नौवें पायदान पर हैं। उन्होंने ओरेकल कॉर्प के लैरी एलिसन और फ्रांस की फ्रैंकोईस बेटेनकोर्ट मेयर्स को पछाड़ दिया है।
अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस पहले पायदान पर है काबिज
सूची में अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस 160 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर काबित हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (112 अरब डॉलर) दूसरे, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (90.6 अरब डॉलर) तीसरे, बर्नार्ड अर्नाल्ट (87.4 अरब डॉलर) चौथे, वारेन बफेट (71.5 अरब डॉलर) पांचवें, स्टीव बामर (70.5 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (68.1 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (66 अरब डॉलर) आठवें और फ्रैंकोईस बेटेनकोर्ट मेयर्स (62 अरब डॉलर) के साथ 10वें पायदान पर है।
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे रिलायंस के शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी सोमवार को 150 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गई। इसके साथ ही रिलायंस के शेयर का भाव सोमवार को BSE पर बढ़कर 1,804 रुपये तक पहुंच गया जो इसका अब तक का एक रिकॉर्ड है। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने की तुलना में सोमवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति 4.18 अरब डॉलर करीब 36,500 करोड़ रुपये बढ़ गई। इसके कारण वह इस सूची में शामिल हो गए।
मात्र 58 दिनों में ही कर्ज मुक्त हो गई RIL
रिलायंस ने कहा कि उसने मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कंपनी ने अपने बेहतरीन प्रयासों के दम पर जियो प्लैटफार्म्स में अपनी 24.71 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर महज 58 दिनों में ही 1,68,818 करोड़ रुपये जुटकार कर्जमुक्त हो गई।
वित्तीय सहयोगी जोड़ने का मौजूदा चरण हुआ खत्म- अंबानी
मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले दो महीनों में राइट्स मामले और वैश्विक निवेशकों से रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी का शुद्ध कर्ज शून्य हो गया है। जियो में आखिरी निवेश 18 जून को सऊदी अरब की PIF ने किया था। कंपनी के 11,367 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म्स की 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही कंपनी के साथ वित्तीय सहयोगी जोड़ने का मौजूदा चरण खत्म हो गया है।