रिलायंस ने जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया 'ऑल-इन-वन' प्रीपेड प्लान, जानें लाभ
नियमित प्रीपेड ग्राहकों के लिए 'ऑल-इन-वन' प्लान की पेशकश करने के कुछ दिन बाद ही रिलायंस जियो ने जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए समान पैक पेश किया है। नए रिचार्ज विकल्प 75 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को 2GB डाटा और नॉन-जियो वॉयस कॉल के लिए 500 मिनट मिलेंगे। इससे हाल ही में लागू इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज (IUC) की पूर्ति हो जाएगी। आइए जियो के जियोफोन के लिए शुरू किए गए सभी प्लान पर एक नज़र डालें।
क्या हैं 75 रुपये वाले प्लान के लाभ?
जियोफोन का नया "ऑल-इन-वन" प्लान 75 रुपये से शुरू होता है। इस बेस पैक में 3GB डाटा (0.1GB/दिन), अनलिमिटेड लैंडलाइन और जियो-टू-जियो कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 500 मिनट मिलेंगे। 28 दिनों की वैद्यता वाले इस पैक में 50 SMS भी शामिल हैं।
जियो कर रही है 125 रुपये और 155 रुपये के ऑल-इन-वन प्लान ऑफ़र
मध्यम उपयोगकर्ताओं के लिए जियो कुछ अन्य प्लान की भी पेशकश कर रही है। इनमें सबसे पहला प्लान 125 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 0.5GB डाटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग, अन्य नेटवर्क के लिए 500 मिनट और 28 दिनों की वैद्यता के साथ 300 SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा, 155 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डाटा के साथ पहले वाले प्लान के सभी लाभ मिलेंगे।
जियो के 185 रुपये वाले प्लान के लाभ
ज़्यादा डाटा और कॉलिंग लाभों की तलाश करने वालों के लिए जियो का 185 रुपये वाला प्लान जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे अच्छा है। इस ऑल-इन-वन रिचार्ज में जियोफोन उपयोगकर्ताओं को रोज़ाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड लैंडलाइन और जियो-टू-जियो कॉलिंग सुविधा एवं नॉन-जियो के लिए 500 मिनट मिलेंगे। इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोज़ाना 100 SMS भी मिलेंगे। यह प्लान कुल 28 दिनों की वैद्यता के साथ आता है।
जियो ऐप्स के कॉम्पलीमेंटरी एक्सेस के साथ आते हैं सभी प्लान
डाटा, कॉलिंग और SMS के लाभों के साथ उपर्युक्त सभी प्रीपेड प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन, जियो न्यूज़ और जियो मनी जैसे जियो ऐप्स के निः शुल्क उपयोग के साथ आते हैं।