रिलायंस जियो में छठा बड़ा निवेश, 9,093 करोड़ में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी मुबाडला
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेज (RIL) ने बताया कि अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला उसके जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 9,093.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गौरतलब है कि रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में विदेशी निवेशकों का तांता लगा हुआ है। बीते छह सप्ताह में कंपनी को यह छठा बड़ा निवेश मिला है। इसकी शुरूआत फेसबुक के साथ हुई थी।
अब तक रिलायंस 87,655.35 करोड़ रुपये जुटा चुकी है, जिससे समूह को कर्जमुक्त होने में मदद मिलेगी।
जानकारी
कौन-कौन कर चुका जियो में निवेश
जियो प्लेटफॉर्म में निवेश की शुरुआत सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने की थी। उसके बाद प्राइवेट इक्विटी फंड सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर, KKR और जनरल अटलांटिक ने जियो में हिस्सेदारी खरीदी थी। रिलायंस अब तक जियो में 19 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है।
प्रतिक्रिया
मुकेश अंबानी ने निवेश पर जताई खुशी
मुबाडाला के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश पर RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने खुशी जताई है।
उन्होंने एक बयान में कहा, "अबू धाबी के साथ अपने लंबे समय के संबंधों के जरिए से मैंने व्यक्तिगत रूप से मुबाडाला के काम के प्रभाव को देखा है। हमें उम्मीद है कि कंपनी को मुबाडाला के अनुभव से फायदा होगा।"
उन्होने कहा कि यह भारत को दुनिया में डिजिटल राष्ट्र के रूप में आगे ले जाने का सफर है।
बयान
"जियो ने भारत में संचार को बदल दिया"
वहीं मुबाडाला के प्रमुख खलादून अल मुबारक ने कहा कि उनकी कंपनी उच्च विकास वाली कंपनियों के साथ काम करने और उनमें निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि कैसे जियो ने भारत में संचार और कनेक्टिविटी को पहले से बदल दिया है। एक निवेशक और भागीदार के रूप में, हम भारत की डिजिटल विकास यात्रा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि कंपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को आगे बढ़ाएगी।"
निवेश
इन कंपनियों ने जियो में किया इतना निवेश
इससे पहले कंपनी ने 22 मई को जानकारी दी थी कि KKR 11,367 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
इसी तरह जनरल अटालांटिक ने जियो में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 6,598 करोड़, विस्टा ने 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़, सिल्वर लेक ने 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 5,655 करोड़ और फेसबक ने 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये निवेश किए थे।
जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट भी कर सकती है निवेश
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि माइक्रोसॉफ्ट भी जियो में निवेश कर सकती है। बता दें कि 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
एयरटेल
भारती एयरटेल में निवेश कर सकती अमेजन
अमेरिका की दिग्गज कंपनी अमेजन भारतीय मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल में लगभग 15,000 करोड़ रुपये यानी 2 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है।
अगर ये कयास सौदे में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब होगा कि अमेजन एयरटेल के लगभग 5 प्रतिशत स्टॉक खरीद लेगी। एयरटेल 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
बताया जा रहा है इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरुआती दौर में है।