व्हाट्सऐप की मदद से शॉपिंग करना होगा आसान, मिलने वाला है नया फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को एकदूसरे से जोड़ने के लिए मौजूदा फीचर्स में बदलाव कर रहा है। कंपनी ने व्हाट्सऐप की मदद से शॉपिंग करना भी अपने यूजर्स के लिए आसान बनाया है। व्हाट्सऐप बिजनेस और व्हाट्सऐप पे जैसे विकल्पों के साथ बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट पर गए प्रोडक्ट ऑर्डर किए जा सकते हैं। अब कंपनी एक नया शॉपिंग फीचर शामिल करने जा रही है, जिसका फायदा छोटे-बड़े बिजनेसेज को मिलेगा।
मिलेगा क्रिएट ऑर्डर नाम का नया फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए शॉपिंग फीचर के बारे में बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम 'क्रिएट ऑर्डर' रखा गया है। इसकी मदद से बिजनेसेज उनके ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप चैट में ही नए ऑर्डर्स क्रिएट कर पाएंगे। नए बिजनेस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी बिजनेस की ओर से शेयर किया गया है।
ऑर्डर में आइटम्स शामिल कर सकेंगे यूजर्स
स्क्रीनशॉट में दिखा है कि ऑर्डर्स शॉर्टकट पर टैग करने के बाद क्रिएट ऑर्डर का एक नया सेक्शन दिखने लगेगा। यहां यूजर्स अपने ऑर्डर के लिए कुछ आइटम्स और उनकी संख्या शामिल कर पाएंगे। ऑर्डर में शामिल सभी आइटम्स और उनकी संख्या के हिसाब से कुल कीमत अपने आप दिखने लगेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, "ऑर्डर तैयार होने के बाद अपने आप उस चैट में शेयर कर दिया जाएगा, जहां से इसे क्रिएट किया गया था।"
छोटे-बड़े बिजनेसेज को मिलेगा फायदा
नया फीचर खास तौर से किराना स्टोर जैसे छोटे बिजनेसेज और ऑनलाइन बिजनेसेज के लिए फायदेमंद होगा। वहीं, बड़े स्तर पर देखें तो ऐसे फीचर्स के साथ मेसेजिंग ऐप को ग्रोसरी, फूड और दूसरे घरेलू सामानों जैसी जरूरतों के शॉपिंग प्लेटफॉर्म में बदला जा सकता है। यह फीचर अभी केवल व्हाट्सऐप बिजनेस डेस्कटॉप ऐप पर बीटा यूजर्स को मिल रहा है और जल्द इसे व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS और एंड्रॉयड का हिस्सा बनाया जाएगा।
फेसबुक पर कर पाएंगे बिजनेस का प्रचार
पिछले फीचर के अलावा मेसेजिंग ऐप एक नया टैब 'एडवर्टाइज ऑन फेसबुक' लाने पर काम कर रही है। इसकी मदद से व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप यूजर्स फेसबुक पर उनके विज्ञापन ट्रैक कर पाएंगे। अभी बिजनेसेज को केवल वहीं विज्ञापन ट्रैक करने का विकल्प मिलता है, जो 'क्लिक टू व्हाट्सऐप' ऐक्शन के साथ तैयार किए गए हैं। इसके अलावा अभी विज्ञापनों की ट्रैकिंग से जुड़ा डाटा देखने के लिए फेसबुक ओपेन करना पड़ता है, जो जरूरत खत्म हो जाएगी।
बिजनेस प्रोफाइल लिंक्स शेयर करना होगा आसान
मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक नया इंटरफेस तैयार कर रहा है, जिसकी मदद से बिजनेसेज ऐप के अंदर ही अपने ग्राहकों के साथ लिंक्स शेयर कर पाएंगे। बिजनेस प्रोफाइल्स के शॉर्ट लिंक्स आसानी से सोशल मीडिया और दूसरी मेसेजिंग ऐप्स के जरिए शेयर किए जा सकेंगे। अभी व्हाट्सऐप बिजनेस और रेग्युलर यूजर्स दोनों को QR कोड की मदद से प्रोफाइल शेयर करने का विकल्प देता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को अकेले गूगल प्ले स्टोर से ही 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 68 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स की ओर से ऐप को 4.4 स्टार की औसत रेटिंग मिली है।