व्हाट्सऐप में नए फीचर्स, वीडियो कॉल्स के लिए अवतार और डेस्कटॉप पर नया एडिटिंग टूल
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें से एक की मदद से वर्चुअल अवतार की मदद से वीडियो कॉल की जा सकेगी। ये अवतार ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाले मीमोजी का विकल्प हो सकते हैं। व्हाट्सऐप वीडियो कॉल्स के दौरान यूजर्स को अपने वीडियो के बजाय अवतार पर स्विच करने का विकल्प दिया जाएगा। ऐप में एक ब्लर टूल और चुपचाप ग्रुप लीव करने से जुड़ा विकल्प भी टेस्ट किया जा रहा है।
अपने अवतार सेटअप कर सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में नए फीचर्स की जानकारी दी है। नए फीचर के साथ वे वीडियो कॉल स्क्रीन पर अपने वीडियो को अवतार से स्विच कर सकते हैं। यूजर्स को अवतार एडिटर की मदद से उनका 3D अवतार तैयार करने का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अवतार तैयार होने के बाद उससे जुड़े स्टिकर्स भी चैट्स और ग्रुप्स में शेयर किए जा सकेंगे।
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
पब्लिकेशन की ओर से नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जो व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन का है। हालांकि, अवतार से जुड़ा अनुभव केवल एंड्रॉयड डिवाइसेज तक सीमित नहीं रहेगा और जल्द इसे iOS यूजर्स के लिए भी टेस्ट किया जाएगा। व्हाट्सऐप पर सभी यूजर्स के लिए अवतार इंटीग्रेशन कब होगा, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और बीटा टेस्टर्स भी इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते।
चुपचाप ग्रुप छोड़ने का विकल्प
वीडियो कॉल्स के लिए अवतार के अलावा मेसेजिंग ऐप यूजर्स को ग्रुप लीव करने का आसान विकल्प मिल रहा है। नए विकल्प के साथ किसी पार्टिसिपेंट के ग्रुप छोड़ने की जानकारी सभी मेंबर्स को नहीं मिलेगी और केवल एडमिन्स को दी जाएगी। मई में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सामने आए इस फीचर को अब व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा वर्जन 22.14.0.71 में देखा गया है। जल्द यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
डेस्कटॉप ऐप में दिखा नया ब्लर टूल
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप से जुड़ी अन्य रिपोर्ट में डेस्कटॉप यूजर्स को मिल रहे ब्लर टूल का जिक्र है। नए टूल के साथ यूजर्स कोई फोटो शेयर करने से पहले उसका एक हिस्सा ब्लर कर सकेंगे। पिछले साल इस ब्लर टूल की टेस्टिंग एंड्रॉयड और iOS बीटा वर्जन्स में की गई थी और अब इसे डेस्कटॉप क्लाइंट का हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि, सभी यूजर्स के लिए यह फीचर कब रोलआउट होगा, इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
साल की शुरुआत में मिला 3D अवतार फीचर
मेटा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स अपने वर्चुअल 3D अवतार बना सकते हैं और उन्हें स्टिकर्स या प्रोफाइल फोटो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 3D अवतार फीड में और मेटा की दूसरी वर्चुअल रिएलिटी से जुड़ी सेवाओं (जैसे- क्वेस्ट वगैरह) में इस्तेमाल किया जा सकता है। अब व्हाट्सऐप में भी इससे जुड़ा विकल्प मिल रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने डिजिटल अवतार्स के लिए एक डिजाइनर क्लोदिंग स्टोर लॉन्च किया है। 'मेटा अवतार्स स्टोर' में यूजर्स को उनके वर्चुअल अवतार के लिए अलग-अलग आउटफिट चुनने का विकल्प दिया जाएगा और यूजर्स मेटावर्स में अपने अवतार के लिए कपड़े खरीद सकेंगे।