जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी गूगल, कंपनी लाएगी 5G सर्विस
रिलायंस की 43वीं सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बताया है कि दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करेगी। अंबानी ने बताया कि गूगल 33,737 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म की 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर कयास लगाया जा रहे थे। यह संभवत: पहली बार है जब फेसबुक और गूगल, दोनों ने एक ही कंपनी में निवेश किया है। आइये, अन्य घोषणाओं के बारे में जानते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी जियो और गूगल
अंबानी ने कहा कि गूगल और जियो ने एंट्री लेवल के 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां भारत को 2G मुक्त करने के लिए काम कर रही हैं।
कंपनी की बैलेंस शीट बेहद मजबूत- अंबानी
अंबानी ने कहा कि भारत में जियो सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि जियो भारत में लोगों के डिजिटल लाइफलाइन बन गई है। कंपनी में हुए हालिया निवेशों पर बोलते हुए अंबानी ने कहा कि अब कंपनी मजबूत स्थिति में है और बिना किसी कर्ज के साथ कंपनी की बैलेंस शीट बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा कि कंपनी अतिरिक्त राजस्व को कोरोना वायरस के बाद अपने डिजिटल बिजनेस को बढ़ाने में इस्तेमाल करेगी।
पूरी तरह भारत में बना होगा 5G नेटवर्क- अंबानी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G सॉल्यूशन विकसित कर लिया है जो भारत में विश्व स्तरीय 5G सेवाएं देगा। अंबानी ने कहा कि जियो 5G आत्मनिर्भर भारत के लिए एक उदाहरण पेश करेगी। इसकी सभी सेवाएं पूरी तरह देश में बनी होगी। उन्होंने कहा कि यह भारत में बनी सेवाओं के दुनिया में छा जाने का समय है। गौरतलब है देश में 4G के पीछे भी जियो का अहम योगदान है।
व्हाट्सऐप के साथ काम कर रहा है जियोमार्ट
जियोमार्ट के बारे में बात करते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि यह किराना और ग्राहकों दोनों के लिए बना है। कुछ महीने पहले 200 शहरों में इसकी सेवाएं शुरू की गई थी। शुरुआती ऑफर के तहत जियोमार्ट पर पहला ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कोरोना वायरस किट फ्री में दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जियोमार्ट व्हाट्सऐप के साथ मिलकर देश के लाखों छोटे व्यापारियों और ग्राहकों के लिए मौकेे पैदा करने पर काम कर रहा है।
जियो टीवी का भी हुआ ऐलान
आज की बैठक के दौरान रिलायंस ने जियो टीवी का भी ऐलान किया है। इसके जरिये ग्राहक अलग-अलग ऐप्स और सर्विसेस से टीवी चैनल, शो, फिल्में और दूसरा कंटेट देख पाएंगे। जियो टीवी प्लस में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, वूट, सोनीलिव, जी5, जियो सिनेमा, यूट्यूब समेत दूसरे प्रमुख प्लेटफॉर्म का क्यूरेटेड कंटेट ग्राहकों के लिए उलब्ध होगा। वहीं जियो ऐप स्टोर के जरिये ग्राहक अलग-अलग इंटरनेट ऐप्स भी एक्सेस कर पाएंगे।
जियो ग्लास भी हुआ पेश
रिलायंस जियो ने जियो ग्लास को भी पेश किया है। यह यूजर्स को मिक्स्ड रिएलिटी सर्विस का अनुभव देगा। इसका ऐलान करते हुए किरण थॉमस ने कहा कि इसकी मदद से शिक्षक और छात्र एक साथ 3D वर्चुअल रूम में आकर चीजो पढ़ाई कर सकेंगे।