गूगल चैट्स सेवा देगी हैकर्स से सुरक्षा, फिशिंग और मालवेयर अटैक पर मिलेगी चेतावनी
लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा गूगल चैट्स में जल्द यूजर्स को हैकर्स से अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि फिशिंग या मालवेयर अटैक्स का खतरा होने पर स्क्रीन पर चेतावनी दिखेगी। इस तरह यूजर्स किसी मेसेज की मदद से किए जाने वाले मालवेयर आधारित अटैक्स का शिकार होने से बच जाएंगे। गूगल लंबे वक्त से ऐसे खतरों से बचाने की कोशिश मौजूदा टूल्स में बदलाव के साथ कर रही है।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'गूगल चैट में, आपको पर्सनल गूगल अकाउंट्स वाले यूजर्स की ओर से भेजे गए संभावित फिशिंग और मालवेयर मेसेजेस से जुड़ी चेतावनियों के बैनर दिखाए जाएंगे।' सर्च इंजन कंपनी ने बताया है कि अब गूगल चैट ऐप में शामिल किए जा रहे ये बैनर्स कंपनी की जीमेल और गूगल ड्राइव जैसी दूसरी सेवाओं में पहले ही उपलब्ध हैं। आपको बता दें, गूगल चैट्स ने बीते दिनों क्लासिक हैंगआउट सेवा की जगह ली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्लासिक हैंगआउट्स से गूगल चैट्स पर माइग्रेशन के आखिरी चरण में पहुंच रही है। 22 मार्च, 2022 से गूगल चैट उन ग्राहकों के लिए डिफॉल्ट चैट प्लेटफॉर्म बन गया है, जो अभी आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए हैंगआउट्स ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं।
जीमेल में कब दिखाए जाते हैं चेतावनी से जुड़े बैनर?
जीमेल में ऐसी स्थिति में चेतावनी से जुड़े बैनर्स दिखाए जाते हैं, जब कोई यूजर अपने संस्थान के बाहर से आने वाले ईमेल्स का रिप्लाई करने जाता है। इस तरह ईमेल भेजने वाले की पहचान तय करने की सलाह दी जाती है। वहीं, एंड्रॉयड ऐप में भी संस्थान के बाहर वाली ईमेल ID से भेजे जाने वाले ईमेल्स पर चेतावनी दिखती है। ये वॉर्निंग लेबल्स या बैनर्स ऑफ करने का विकल्प किसी ऑर्गनाइजेशन के एडमिन्स के पास होता है।
यूजर्स की सुरक्षा को महत्व दे रही है गूगल
हाल ही में अपनी I/O 2022 डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने बताया कि यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए कई सुरक्षा मानक तय किए गए हैं और अपनाए जा रहे हैं। इनमें सुरक्षा से जुड़े खतरों की चेतावनी देने और उनसे निपटने के लिए सुझाव देना भी शामिल है। इनके अलावा गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन, ऐड कस्टमाइजेशन और डाटा सुरक्षा से जुड़े दूसरे तरीकों पर भी काम कर रही है।
इन यूजर्स को मिलेगा नया वॉर्निंग बैनर्स फीचर
कंपनी ने बताया है कि गूगल चैट्स ऐप में नया वॉर्निंग बैनर्स फीचर सभी गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इनके अलावा लेगेसी G-स्वीट (Suite) बेसिक और बिजनेस यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। साथ ही पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स भी इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे। बता दें, 19 मई, 2022 से शुरू करते हुए इस फीचर को अगले कुछ सप्ताह में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
एंड्रॉयड OS भी में मिलेंगे नए प्राइवेसी फीचर्स
अपने मोबाइल OS के लिए गूगल नई ऐप परमिशंस पर काम कर रही है। एंड्रॉयड 13 यूजर्स को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि वे किन ऐप्स को गैलरी ऐप का ऐक्सेस देना चाहते हैं और किन्हें नहीं। साथ ही नए फोटो पिकर के साथ यूजर्स को पूरी गैलरी का ऐक्सेस देने के बजाय केवल कुछ फोटोज ऐप के साथ शेयर करने का विकल्प मिलेगा। बाद में यह फीचर एंड्रॉयड 11 और 12 यूजर्स को भी दिया जाएगा।