
गूगल ने प्ले स्टोर से बैन कीं ये क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स, आप भी कर दें डिलीट
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से आठ ऐप्स को बैन किया है।
इन ऐप्स की मदद से यूजर्स को फंसाया जा रहा था और कहा जाता था कि वे क्रिप्टोकरेंसी माइन कर सकते हैं, जबकि ये ऐप्स यूजर्स से पैसे लेकर बदले में कुछ नहीं देती थीं।
कंपनी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स को स्कैन और मॉनीटर करती रहती है, जिससे यूजर्स को नुकसान से बचाया जा सके।
रिपोर्ट
क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से जुड़ी थीं ऐप्स
सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने प्ले स्टोर पर मौजूद इन ऐप्स का पता लगाया और इन्हें रिपोर्ट किया।
ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और ईथरम (ETH)- पूल माइनिंग क्लाउड से जुड़ी सेवाएं देने का दावा कर रही थीं।
सिक्योरिटी फर्म ने बताया है कि ये ऐप्स यूजर्स को ढेरों ऐड्स दिखाती थीं और बदले में उन्हें पैसे देने का दावा करती थीं।
इसके अलावा यूजर्स से कहा जाता था कि यह ऐप्स दोस्तों से डाउनलोड करने पर उनको एक्सट्रा रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
नुकसान
ऐप में यूजर्स को करना होता था भुगतान
ढेरों ऐड्स दिखाने के अलावा बैन की गईं ऐप्स यूजर्स से भुगतान करने को भी कहती थीं।
यूजर्स से एक्सट्रा फीचर्स और 'बेहतर क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग क्षमता' के बदले भुगतान करने को कहा जाता था।
ऐप्स इन-ऐप परचेज पर जोर देती थीं, जिसके लिए यूजर्स 14.99 डॉलर (करीब 1,095 रुपये) से लेकर 189.99 डॉलर (करीब 13,870 रुपये) तक की रकम चुका रहे थे।
यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी पाने के लालच में ऐप में भुगतान कर देते थे।
खतरा
फेक क्रिप्टोकरेंसी वैल्यू दिखाती थीं ऐप्स
ऐप्स डाउनलोड करने वाले और इनमें भुगतान करने वाले यूजर्स को बदले में कोई क्रिप्टोकरेंसी नहीं मिली।
दरअसल, ऐप में हमेशा 'वेटिंग' स्टेट के साथ फेक क्रिप्टोकरेंसी वैल्यू दिखाई जाती थी, जिसे बदला जा सकता था।
ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक, ये ऐप्स फाइनांस ऐप होने का दावा कर रही थीं, जबकि इनके फंक्शंस किसी सिमुलेशन ऐप्स की तरह थे और इनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कोई फीचर्स काम नहीं करते थे।
सावधानी
पहले भी बैन हुई हैं ऐसी कई ऐप्स
बैन हुईं आठ ऐप्स में शामिल एक ऐप के टर्म्स एंड कंडीशंस में साफ लिखा था कि ऐप केवल क्रिप्टो मनी इकोसिस्टम के बारे में जानकारी देती है और इसमें क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग का फीचर नहीं मिलता।
जाहिर सी बात है कि यूजर्स किसी ऐप के टर्म्स एंड कंडीशंस को ध्यान से नहीं पढ़ते।
ऐसी कई ऐप्स गूगल पहले भी बैन कर चुकी है, जो क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर यूजर्स को नुकसान पहुंचा रही थीं और ऐडवेयर इंस्टॉल कर देती थीं।
लिस्ट
अपने फोन से डिलीट करें ये आठ ऐप्स
गूगल ने जिन क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है, उनमें बिटफंड्स- क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग, बिटकॉइन माइनर- क्लाउड माइनिंग, बिटकॉइन (BTC)- पूल माइनिंग क्लाउड वॉलेट, क्रिप्टो होलिक- बिटकॉइन क्लाउड माइनिंग, डेली बिटकॉइन रिवॉर्ड्स- क्लाउड बेस्ड माइनिंग सिस्टम और बिटकॉइन 2021 जैसे नाम शामिल हैं।
इसके अलावा माइनबिट प्रो- क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग एंड BTC माइनर और ईथरम (ETH)- पूल माइनिंग क्लाउड ऐप्स को भी बैन किया गया है।
इन ऐप्स को अपने फोन से फौरन डिलीट करना ही बेहतर होगा।