
गूगल क्रोम से गायब होगी बुकमार्क बार, साइड पैनल बनेगा इंटरनेट ब्राउजर का हिस्सा
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने इंटरनेट ब्राउजर के लिए नया इंटरफेस रोलआउट करने जा रही है।
गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में यूजर्स अब आसानी से अपने बुकमार्क्स और रीडिंग लिस्ट ऐक्सेस कर पाएंगे।
अब तक रीडिंग लिस्ट और बुकमार्क्स ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को एड्रेस बार के नीचे बुकमार्क बार दिखाई जाती है।
अब यूजर्स को इस बुकमार्क्स बार की जरूरत नहीं होगी और वे पहले की तरह लिंक्स भी सेव या ऐक्सेस कर सकेंगे।
पैनल
हाइड किया जा सकेगा ब्राउजर का साइड पैनल
9to5Google के मुताबिक, यूजर्स को अब गूगल क्रोम में एक साइड पैनल बटन दिखाया जाएगा।
स्क्रीन पर दाईं ओर दिखने वाले चौकोर शेडेड बटन पर क्लिक कर पैनल को हाइड या अनहाइड किया जा सकेगा।
एक बार यह पैन ओपेन करने के बाद यूजर्स को पुराने इंटरफेस में मिलने वाली बुकमार्क्स और रीडिंग लिस्ट दिखने लगेगी।
यूजर्स स्क्रीन पर खुले पेज को भी बुकमार्क्स या रीडिंग लिस्ट का हिस्सा बना पाएंगे।
बदलाव
बुकमार्क बार की जगह लेगा नया पैनल
क्रोम ब्राउजर में हुआ बदलाव उन यूजर्स को फायदा देगा, जो हमेशा अपनी स्क्रीन पर बुकमार्क बार नहीं देखना चाहते।
एक बटन के क्लिक पर यूजर्स पहले सेव किए गए लिंक या बुकमार्क पर जा सकेंगे और अगले क्लिक के साथ इस लिस्ट को पूरी तरह छुपाया जा सकेगा।
रीडिंग लिस्ट से जुड़ा साइड पैनल उन यूजर्स को दिख रहा है, जिन्होंने अपना ब्राउजर क्रोम 99 वर्जन पर अपडेट किया है।
विकल्प
डिसेबल भी कर सकेंगे साइड पैनल
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें गूगल क्रोम ब्राउजर का मौजूदा वर्जन पसंद है और इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहते, तो नए साइड पैनल को ऑफ भी किया जा सकेगा।
इसके लिए एड्रेस बार में Chrome://flags/ लिखना होगा और इसपर जाने के बाद आपको 'साइड पैनल' सर्च करना होगा और इस फीचर को डिसेबल करना होगा।
ब्राउजर रीलॉन्च करने के बाद रीडिंग लिस्ट और बुकमार्क बार पहले की तरह दिखने लगेगी।
लाइट मोड
क्रोम ऐप से लाइट मोड हटा रही है गूगल
गूगल क्रोम ब्राउजर की एंड्रॉयड ऐप में एक फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स वेब ब्राउजिंग के दौरान डाटा की बचत कर सकते हैं।
इस डाटा सेविंग मोड को गूगल ने लाइट मोड नाम दिया है और यह विकल्प ब्राउजर की सेटिंग में जाने पर मिलता है।
सामने आया है कि गूगल इस फीचर को अपने मोबाइल ब्राउजर से हटाने जा रही है।
क्रोम को मिलने वाले अगले बड़े अपडेट क्रोम 100 के बाद यूजर्स को लाइट मोड टॉगल नहीं दिखेगा।
आइकन
बदला जा रहा है गूगल क्रोम का आइकन
साथ ही क्रोम ब्राउजर को मॉडर्नाइज करने के लिए आइकन डिजाइन से जुड़ा अपडेट दिया जा रहा है। कंपनी इस बदलाव के साथ 'गूगल का मॉडर्न ब्रैंड एक्सप्रेशन' दिखाने वाली है।
अब हर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ब्राउजर के लोगो को कस्टमाइज किया जाएगा।
गूगल चाहती है कि इसके आइकन से क्रोम ब्राउजर की पहचान हो, लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसे अलग तरह से डिजाइन किया जाएगा।
कंपनी यूजर्स को उनके प्लेटफॉर्म के हिसाब से मॉडर्न अनुभव देना चाहती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रोम फ्लेक्सिबल और ओपेन-सोर्स ब्राउजर है, यानी कि गूगल ने इंडिपेंडेंट डिवेलपर्स को प्राइवेसी-फोक्स्ड अनुभव देने की अनुमति दे रखी है। अगर आप क्रोम में बेहतर प्राइवेसी चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर पर जाकर सिक्योरिटी एक्सटेंशंस डाउनलोड कर सकते हैं।