गूगल सर्च में इनेबल करना चाहते हैं डार्क मोड? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स और अपजेड्स लाती रहती है। टेक कंपनी ने अपनी ऐप्स के अलावा लोकप्रिय सर्च इंजन में भी सितंबर, 2021 में डार्क मोड रोलआउट किया है। अपियरेंस सेटिंग्स में जाकर थीम से जुड़ा बदलाव किया जा सकता है। डार्क मोड एक तरह की ब्लैक थीम होती है, जिससे ब्राइट वाइट कलर का दिखने वाला इंटरफेस ग्रे और ब्लैक कलर के शेड्स में दिखने लगता है।
सिस्टम थीम को सपोर्ट करता है फीचर
गूगल डार्क मोड से जुड़ा फीचर सिस्टम सेटिंग्स को सपोर्ट करता है। यानी कि अगर आपने सिस्टम-वाइड डार्क थीम सेलेक्ट कर रही है तो गूगल सर्च अपने आप डार्क मोड में दिखाई देगी। नए अपडेट के साथ बैकग्राउंड ब्लैक और ग्रे कलर में दिखने लगता है, वहीं टेक्स्ट ब्राइट कलर में नजर आता है। ब्राइट या नॉर्मल थीम में इसका उल्टा होता है और टेक्स्ट ब्लैक या डार्क ब्लू कलर में दिखाया जाता है।
सितंबर महीने में मिली नई सेटिंग्स
गूगल सर्च डेस्कटॉप के लिए अपियरेंस सेटिंग्स सितंबर, 2021 में इंट्रोड्यूल की गईं। इसकी जानकारी गूगल सपोर्ट की ओर से एक पोस्ट कर दी गई थी। अपियरिंग सेटिंग्स में यूजर्स को तीन विकल्प- डिवाइस डिफॉल्ट, डार्क और लाइट थीम से जुड़े मिलते हैं। ये सेटिंग्स गूगल मेन पेज, सर्च रिजल्ट पेज, सर्च सेटिंग्स और दूसरे लिंक्ड वेब पेजेस के लिए लागू होती हैं। वहीं, मोबाइल ऐप में यह फीचर पहले से मिल रहा है।
गूगल सर्च में ऐसे इनेबल करें डार्क मोड
सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर में गूगल सर्च होम पेज ओपेन करें। इसके बाद लोअर राइट कॉर्नर में दिख रहे सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां अपियरेंस पर क्लिक करें और यह विकल्प ना दिखने पर सेटिंग्स में 'अपियरेंस' सर्च करें। इस सेटिंग में आपको डिवाइस डिफॉल्ट, डार्क और लाइट में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा। आपको डार्क विकल्प चुनने के बाद नीचे दिए गए सेव बटन पर टैप करना होगा।
गूगल सर्च ऐप में ऐसे इनेबल करें डार्क मोड
एंड्रॉयड 10 और इसके बाद वाले वर्जन्स में यूजर्स गूगल ऐप्स में डार्क मोड ऑन कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ऐप ओपेन करें। टॉप राइट में दिख रही अकाउंट इमेज पर टैप कर सेटिंग्स विकल्प चुनें। यहां 'जनरल' में जाने के बाद आप 'थीम' पर टैप करने के बाद डार्क या लाइट चुन पाएंगे। अगर यह विकल्प ऐप में नहीं मिलता तो गूगल ऐप डिवाइस की डिफॉल्ट थीम के साथ ही डार्क या लाइट मोड में स्विच होगी।
क्या डार्क मोड से होती है बैटरी की बचत?
डार्क मोड में ब्राउजिंग करने या मोबाइल इस्तेमाल करने से आंखों को आराम मिलता है और उनपर कम जोर पड़ता है। डार्क मोड से बैटरी की बचत होती है या नहीं, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते हैं। दरअसल, जिन डिवाइसेज में AMOLED डिस्प्ले होता है, वे ब्लैक कलर दिखाने के लिए डिस्प्ले के ब्लैक पिक्सल्स को ऑफ कर देती हैं। इस तरह बहुत कम ही सही लेकिन बैटरी पावर की बचत हो जाती है।