Page Loader
'रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो' फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप, डेस्कटॉप वर्जन में मिले संकेत
व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में बीटा यूजर्स को नया फीचर दिखा है।

'रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो' फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप, डेस्कटॉप वर्जन में मिले संकेत

May 22, 2022
09:38 am

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से डेस्कटॉप वर्जन पर बीटा अपडेट रोलआउट किया गया है, जिसके बाद यूजर्स अपनी अकाउंट इन्फॉर्मेशन मांग सकते हैं। नया फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिला था और यूरोपियन यूनियन (EU) की डाटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR) के चलते लाया गया है। शुरू में केवल बीटा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जाएगी और बाद में यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।

रिपोर्ट

व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर ने दी जानकारी

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर बीटा यूजर्स को 'रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो' फीचर मिल रहा है। नया फीचर सबसे पहले व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा वर्जन 2.2204.1 में देखने को मिला था, लेकिन अब बीटा वर्जन 2.2219.3 इंस्टॉल करने पर मिल रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेटेस्ट बीटा वर्जन पर अपडेट करने के बाद भी नया फीचर सभी बीटा यूजर्स को नहीं दिख रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।

फीचर

ऐसे काम करता है 'रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो' फीचर

रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो फीचर सबसे पहले साल 2018 में दिया गया था, जब कंपनी EU के GDPR नियमों का पालन करते हुए बदलाव कर रही थी। इस फीचर के साथ यूजर की मांग पर तीन दिन के अंदर उसके अकाउंट से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जाती है। हालांकि, रिपोर्ट डाउनलोड करने से पहले यूजर्स को कुछ वक्त तक इंतजार जरूर करना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कॉन्टैक्ट डिवाइस डीटेल्स, प्राइवेसी सेटिंग्स और पूरी ऐक्टिविटी इन्फॉर्मेशन दी जाती है।

तरीका

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं नया व्हाट्सऐप फीचर

मेसेजिंग ऐप में अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी रिपोर्ट में मांगने के लिए व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना जरूरी है। इसके बाद ऐप की सेटिंग्स में जाकर आपको अकाउंट सेक्शन पर टैप करना होगा। यहां 'रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो' विकल्प पर टैप करने के बाद आपको 'रिक्वेस्ट रिपोर्ट' विकल्प चुनना होगा। इसके बाद 'रिक्वेस्ट सेंट' स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा और तीन दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

क्लाउड API

व्हाट्सऐप क्लाउड API के साथ बिजनेसेज को मदद

सोशल मीडिया कंपनी ने बीते दिनों घोषणा की है कि मेटा की ओर से जल्द नया क्लाउड API होस्ट किया जाएगा। डिवेलपर्स को क्लाउड API टूल के साथ व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में बिजनेस और उसके ग्राहकों के आधार पर कस्टमाइज्ड अनुभव देने में मदद मिलेगी। व्हाट्सऐप क्लाउड API के साथ कंपनियां अपना खास इंटरफेस डिजाइन कर पाएंगी। यानी कि एक कंपनी का व्हाट्सऐप बिजनेस प्रोफाइल दूसरी कंपनी से अलग दिखाई देगा।

प्रीमियम

व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में प्रीमियम सेवा

बीते दिनों कंपनी के कन्वर्सेशंस इवेंट में व्हाट्सऐप VP ऑफ प्रोडक्ट अमी वोरा ने कन्फर्म किया कि कंपनी छोटे बिजनेसेज के लिए प्रीमियम सेवा पर काम कर रही है। वैकल्पिक प्रीमियम सेवा के साथ '10 डिवाइसेज तक से चैटिंग करने' और 'कस्टमाइजेबल व्हाट्सऐप क्लिक-टू-चैट लिंक्स' बनाने जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, भारत में व्हाट्सऐप जियोमार्ट जैसी सेवाओं से पार्टनरशिप करते हुए नई तरह का ऑर्डरिंग अनुभव देने जा रहा है।