विंडोज 11 'अल्फा' से रहें बचकर, यूजर्स को ऐसे शिकार बना रहा है खतरनाक मालवेयर
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का फाइनल अपडेट अगले महीने रोलआउट होगा लेकिन उससे पहले ही इससे जुड़े स्कैम शुरू हो गए हैं।
विंडोज 11 थीम वाले कई मालवेयर कैंपेन्स यूजर्स को फंसाकर उनकी बैंकिंग डीटेल्स चोरी करने की कोशिश कर रहा है।
इनमें से एक विंडोज 11 अल्फा भी है, जिसकी मदद से यूजर्स के कंप्यूटर में मालिशियस कोड ऐक्टिवेट किए जा रहे हैं।
यह लेटेस्ट विंडोज वर्जन से जुड़ी फाइल शेयर करने का दावा कर रहा है।
कैंपेन
इस तरह यूजर्स को फंसा रहा है विंडोज 11 अल्फा
सामने आया मालवेयर कैंपेन उन विंडोज यूजर्स को शिकार बना रहा है, जो अपने डिवाइस में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल नहीं कर पाए हैं।
कई यूजर्स को नहीं पता कि विंडोज 11 का फाइनल रोलआउट अभी शुरू नहीं हुआ है और वे इसके झांसे में आ जाते हैं।
बता दें, विंडोज 11 का अर्ली ऐक्सेस अभी केवल विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसका फाइनल रोलआउट 5 अक्टूबर से शुरू होगा।
तरीका
वर्ड डॉक्यूमेंट्स इस्तेमाल कर रहा है कैंपेन
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विंडोज 11 अल्फा कैंपेन एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर रहा है।
दावा है कि डॉक्यूमेंट को विंडोज 11 अल्फा के साथ तैयार किया गया है।
डॉक्यूमेंट ओपेन करने के लिए विंडोज यूजर्स को कुछ स्टेप्स बताए गए हैं और ज्यादातर यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं।
ऐसा करते ही एक मालिशियस कोड बैकग्राउंड में ऐक्टिवेट हो जाता है, जिसकी मदद से हैकर्स बैंकिंग डीटेल्स चोरी कर सकते हैं।
रिपोर्ट
रिसर्चर्स ने दी मालिशियस कैंपेन की जानकारी
विंडोज 11 अल्फा अटैक की जानकारी एनोमली सिक्योरिटी रिसर्चर्स की ओर से शेयर की गई, जिन्हें इसके तरीके और अटैक के लिए काम कर रही टेक्नोलॉजी का पता लगाया।
रिसर्चर्स का दावा है कि FIN7 नाम का साइबरक्राइम ग्रुप विंडोज 11 अल्फा मालवेयर कैंपेन के लिए जिम्मेदार है।
हालांकि, मालिशियस फाइल यूजर्स तक भेजने के लिए अटैकर्स कौन से तरीके आजमा रहे हैं, यह रिसर्च में साफ नहीं हो सका है लेकिन फिशिंग ईमेल्स इसका एक तरीका हो सकते हैं।
दावा
आसानी से भरोसा कर लेते हैं विंडोज यूजर्स
अटैकर की ओर से दावा किया जाता है कि वर्ड फाइल को विंडोज 11 अल्फा में तैयार किया गया है इसलिए दूसरे विंडोज वर्जन्स में इसे ओपेन करने की लिए नई प्रक्रिया से गुजरना होगा।
यूजर्स को वर्ड फाइल ओपेन करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने को कहा जाता है।
यह मानते हुए कि पुराने विंडोज वर्जन पर फाइल सामान्य तरीके से नहीं ओपेन होगी, यूजर्स नए स्टेप्स फॉलो करते हैं और खुद मालवेयर का शिकार बन जाते हैं।
सावधानी
वर्ड डॉक्यूमेंट्स को लेकर रहें सतर्क
अगर आप विंडोज यूजर्स हैं तो कोई माइक्रसॉफ्ट वर्ड फाइल को ओपेन करने के लिए खास तरीका आजमाने की जरूरत नहीं है।
कई मामलों में यूजर्स को इनकंपैटिबल फाइल को कंपैटिबल फाइल में बदलना पड़ता है लेकिन उसकी प्रक्रिया आसान होती है और आप कन्वर्टर टूल्स की मदद ले सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन वर्ड फाइल ओपनर टूल्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करना किसी मालवेयर का शिकार बनने के मुकाबले बेहतर होगा।
जानकारी
करोड़ों रिकॉर्ड्स चोरी कर चुका है ग्रुप
eSentire की रिपोर्ट के मुताबिक, मालवेयर कैंपेन में जिस FIN7 ग्रुप का नाम सामने आया है, वह इससे पहले 1.5 करोड़ पेमेंट कार्ड रिकॉर्ड्स चोरी कर चुका है, जिन रिकॉर्ड्स से जुड़ी रकम की कुल वैल्यू एक अरब डॉलर से ज्यादा है।