Page Loader
'खतरनाक' ऐप्स से बचाएगा शाओमी का नया MIUI प्योर मोड, जल्द मिल सकता है फीचर
नए फीचर को अगले MIUI अपडेट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

'खतरनाक' ऐप्स से बचाएगा शाओमी का नया MIUI प्योर मोड, जल्द मिल सकता है फीचर

Sep 05, 2021
08:33 pm

क्या है खबर?

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपने कस्टम एंड्रॉयड इंटरफेस MIUI में कई बदलाव किए हैं और नए फीचर्स को लगातार इसका हिस्सा बना रही है। कंपनी ने इस साल MIUI को दो बड़े अपडेट MIUI 12.5 और MIUI 12.5 इनहैंस्ड एडिशन के तौर पर दिए हैं। इसके अलावा कंपनी जिन फीचर्स पर काम कर रही है, उनमें 'MIUI प्योर मोड' भी शामिल है। सामने आया है कि यह मोड यूजर्स को मालिशियस ऐप्स से बचाएगा।

फीचर

नया फीचर टेस्ट कर रही है शाओमी

शाओमी अपनी होम कंट्री में चीन में नए 'MIUI प्योर मोड' फीचर की टेस्टिंग के लिए टेस्टर्स तलाश रही है। यह एक ऑप्शनल फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स खुद को मालिशियस ऐप्स से अतिरिक्त सुरक्षा दे सकेंगे। कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के ओपेन नेचर के चलते यूजर्स किसी खतरनाक ऐप्लिकेशन की मदद से किए गए अटैक का शिकार आसानी से बन जाते हैं। नया फीचर इस तरह के संभावित अटैक्स से अतिरिक्त सुरक्षा दे सकता है।

लिमिटेशंस

बाहरी सोर्स से ऐप्स इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे यूजर्स

स्मार्टफोन मेकर का कहना है कि MIUI यूजर्स की ओर से इंस्टॉल की गईं 40 प्रतिशत ऐप्स कभी इसका सिक्योरिटी ऑडिट पास नहीं करतीं। इसके अलावा करीब 10 प्रतिशत ऐप्स की पहचान संभावित खतरनाक ऐप्स के तौर पर की जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए नया MIUI प्योर मोड फीचर दिया गया है, जिसे इनेबल करने के बाद यूजर्स थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप्स इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे।

फायदा

बैकग्राउंड में इंस्टाल नहीं हो सकेंगी ऐप्स

नया फीचर इनेबल करने के बाद यूजर्स के डिवाइस में बिना उनकी अनुमति के बिना बैकग्राउंड में ऐप्स इंस्टॉल नहीं हो सकेंगी। अच्छी बात यह है कि शाओमी यूजर्स इस फीचर को डिसेबल भी कर सकेंगे, यानी कि जरूरत पड़ने पर यूजर्स दूसरे सोर्स से भी ऐप्स इंस्टॉल कर पाएंगे। नया फीचर सभी यूजर्स को कब मिलेगा, इसपर शाओमी ने अब तक कुछ नहीं कहा है। अगले MIUI अपडेट में यह फीचर ज्यादा यूजर्स तक भेजा जा सकता है।

सुरक्षा

खुद को मालिशियस ऐप्स से ऐसे बचा सकते हैं आप

अपने एंड्रॉयड डिवाइस को इस तरह के मालवेयर से बचाने के लिए जरूरी है कि आप प्ले स्टोर से ट्रस्टेड ऐप्स ही इंस्टॉल करें। किसी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यूज और रेटिंग्स देखी जा सकती हैं। उन ऐप्स पर भरोसा करें, जिन्हें लाखों बार डाउनलोड किया गया हो और पॉजिटिव रिव्यू मिले हों। इसके अलावा किसी ऐप के मालिशियस होने का शक होने पर आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

जानकारी

डिवाइस से ऐसे हटाएं मालवेयर

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका डिवाइस मालवेयर्स से सुरक्षित है या नहीं तो मालवेयरबाइट्स और सोफोस मोबाइल जैसे टूल्स की मदद ले सकते हैं। इन ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर डिवाइस स्कैन किया जा सकता है।