फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स में क्या अंतर है?
भारत में गरेना फ्री फायर गेम का यूजरबेस तेजी से बढ़ा है और अब गेम डिवेलपर की ओर से नया गेम फ्री फायर मैक्स लॉन्च किया जा रहा है। फ्री फायर मैक्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो गए हैं और जल्द यह सभी के लिए उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि यह मौजूदा फ्री फायर गेम का अपग्रेड होने वाला है और बेहतर फीचर्स ऑफर करेगा। आइए जानते हैं कि यह मौजूदा गेम से कैसे अलग होगा।
बेहतर ग्राफिक्स और नए कैरेक्टर्स
मौजूदा फ्री फायर गेम में ठीक-ठाक इन-गेम ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं, हालांकि ये कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जितने क्लीन और शार्प नहीं हैं। नए फ्री फायर मैक्स गेम में बड़ा सुधार ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में देखने को मिल सकता है और डीटेल्ड इन-गेम एलिमेंट्स को जगह मिलेगी। बेहतर ग्राफिक्स रेंडरिंग के अलावा नए कैरेक्टर डिजाइन्स और वेपन्स को भी इस गेम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
गेम साइज में देखने को मिलेगा बड़ा अंतर
फ्री फायर की तेजी से बढ़ी लोकप्रियता की वजह इसका कम गेम साइज भी था और साइज कम होने के चलते इसे मिडरेंज फोन्स में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता था। फ्री फायर इंस्टॉल करने के लिए यूजर के डिवाइस में करीब 500MB स्टोरेज स्पेस खाली होना चाहिए। वहीं, नए फ्री फायर मैक्स का साइज 1.5GB के आसपास यानी कि मौजूदा गेम से लगभग तीन गुना ज्यादा हो सकता है।
नए गेम में मैप कस्टमाइज करने का विकल्प
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो नए फ्री फायर मैक्स गेम में यूजर्स को खुद गेम मैप्स डिजाइन करने या मौजूदा मैप्स में बदलाव करने का विकल्प मिल सकता है। वहीं, फ्री फायर में कुछ प्रीसेट मैप्स मिलते हैं, जिनपर बैटल रॉयल गेम खेला जा सकता है। फ्री फायर मैक्स में यूजर्स बिल्डिंग्स और पेड़ों जैसे कुछ मैप एलिमेंट्स की जगह बदल पाएंगे और खुद का मैप डिजाइन कर सकेंगे।
ज्यादा रिसोर्स इस्तेमाल करेगा फ्री फायर मैक्स
फ्री फायर गेम कम रैम और स्टोरेज वाले मिडरेंज और बजट डिवाइसेज में आसानी से खेला जा सकता है और ज्यादा डिवाइस रिसोर्सेज इस्तेमाल नहीं करता। इसके मुकाबले फ्री फायर मैक्स खेलने के लिए ज्यादा स्टोरेज स्पेस और रैम की जरूरत पड़ेगी। फ्री फायर मैक्स गेम हैवी होने के चलते ज्यादा स्मार्टफोन रिसोर्सेज इस्तेमाल करेगा। यानी कि कमजोर स्पेसिफिकेशंस वाले बजट डिवाइसेज में यह गेम खेलते वक्त दिक्कत आ सकती है।
गेम की ड्रॉ डिस्टेंस में किए गए सुधार
गेम डिवेलपर गरेना की मानें तो फ्री फायर मैक्स में ड्रॉ डिस्टेंस में काफी सुधार किया गया है। दरअसल, ड्रॉ डिस्टेंस की मदद से गेम खेलते वक्त कैरेक्टर की बाकी ऑब्जेक्ट्स और एलिमेंट्स से दूरी रेंडर की जाती है। बेहतर ड्रॉ डिस्टेंस का मतलब है कि फ्री फायर मैक्स में गेम खेलते वक्त दूर तक देखा जा सकेगा और दूर से दुश्मन कैरेक्टर का पता लगाया जा सकेगा। इस बदलाव के साथ गेमप्ले मौजूदा फ्री फायर से कहीं बेहतर होगा।
फ्री फायर मैक्स में मिलेंगे ज्यादा रिवॉर्ड्स
माना जा रहा है कि फ्री फायर के मुकाबले नए फ्री फायर मैक्स गेम में गेमर्स को नए इवेंट्स, मिशन्स और रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इसके अलावा फ्री फायर मैक्स के एक्सक्लूसिव टूर्नामेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं। गरेना इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले गेमर्स को भी खास इन-गेम रिवॉर्ड्स देने वाली है। इन रिवॉर्ड्स में खास गेम स्किन्स और आउटफिट्स शामिल हैं, जो प्री-रजिस्टर करने वालों को गेम डाउनलोड करने पर मिल जाएंगी।