PUBG: न्यू स्टेट गेम में लाइव हुआ लूनर न्यू ईयर इवेंट, जीतें फ्रोजन वंडरलैंड क्रेट
क्या है खबर?
PUBG: न्यू स्टेट मोबाइल गेम में प्लेयर्स को फ्रोजन वंडरलैंड क्रेट और ट्रॉय 150 प्रतिशत BP कार्ड जीतने का मौका मिल रहा है।
ये फायदे नए लूनर न्यू ईयर इवेंट के साथ मिलेंगे, जो आज 31 जनवरी, 2022 से लाइव हो गया है।
क्रेट और BP कार्ड्स पाने के लिए प्लेयर्स को PUBG: न्यू स्टेट रिडेंम्पशन वेबसाइट पर जाकर कूपन कोड रिडीम करना होगा।
इन रिवॉर्ड्स के लिए कूपन कोड GETFROZEN31MON रखा गया है।
ट्वीट
गेम ने ट्विटर पर दी इवेंट की जानकारी
नए PUBG: न्यू स्टेट मोबाइल गेम में लाइव होने जा रहे इवेंट की जानकारी गेम ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है।
गेम ने ट्वीट में लिखा, "लूनर न्यू ईयर कूपन इवेंट का पहला दिन आ चुका है! आज, हम 'फ्रोजन वंडरलैंड' क्रेट और ट्रॉय 150 प्रतिशत BP कार्ड दे रहे हैं!"
ट्वीट में कूपन कोड के साथ वेबसाइट का लिंक https://newstate.pubg.com/redemption दिया गया है और बताया गया है कि यह कोड केवल 31 जनवरी की रात तक वैलिड है।
ट्विटर पोस्ट
रोज दिए जाएंगे कूपन कोड
Lunar New Year Coupon Event Day 1 has arrived!
— NEW STATE MOBILE (@PUBG_NEWSTATE) January 31, 2022
Today, we're giving away a 'Frozen Wonderland' crate and a Troi 150% BP Card!
- Coupon Code: GETFROZEN31MON
- Link: https://t.co/nM6U8vjiPA
* Coupon code is available until JAN 31, 23:59 (UTC)#NEWSTATEMOBILE #PUBGNEWSTATE pic.twitter.com/eJcsLUX33S
इवेंट
2 फरवरी तक चलेगा लूनर न्यू ईयर इवेंट
PUBG: न्यू स्टेट मोबाइल लूनर न्यू ईयर इवेंट आज से लाइव हो रहा है और 2 फरवरी, 2022 तक चलेगा।
गेम ने एक बयान में कहा, "दुनियाभर में जब आप में से ढेरों लोग लूनर न्यू ईयर मनाने की तैयारी कर रहे हैं, हम 'ईयर ऑफ द टाइगर' को सरप्राइज कूपन इवेंट के साथ शुरू कर रहे हैं।"
इवेंट के दौरान गेम रोज अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर रोज नए कूपन कोड्स शेयर करेगा, जिनकी मदद से प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
तरीका
ऐसे रिडीम कर पाएंगे कूपन कोड
लूनर न्यू ईयर इवेंट के हर दिन कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर कूपन कोड शेयर किए जाएंगे, जिन्हें रिडीम करना होगा।
गेम की वेबसाइट पर जाकर ये कोड एंटर करने होंगे, जिसके बाद इन-गेम मेल के जरिए रिवॉर्ड गेम में भेज दिया जाएगा।
कूपन कोड लिमिटेड टाइम के लिए मान्य होंगे और इसके बाद रिडीम नहीं किए जा सकेंगे।
इन-गेम मेल को एक्सपायर होने से पहले ओपेन कर रिवॉर्ड कलेक्ट करना होगा।
साझेदारी
बुगाटी राइमैक के साथ गेम की पार्टनरशिप
PUBG: न्यू स्टेट गेम ने हाल ही में यूरोप की कार बनाने वाली कंपनी बुगाटी राइमैक के साथ पार्टनरशिप की है और अब बुगाटी राइमैक नेवेरा कार को गेम का हिस्सा बनाया जा रहा है।
गेम ने इसका टीजर शेयर किया है और बताया है कि दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपर कार जनवरी अपडेट में प्लेयर्स को दी गई है।
नीले रंग की यह स्टाइलिश कार ट्रॉय मैप में चलाने का विकल्प गेमिंग के दौरान मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या होता है लूनर न्यू ईयर?
लूनर न्यू ईयर उन देशों में मनाया जाता है, जिनका कैंलेडर चांद की स्थिति के आधार पर तैयार होता है।
इसे चाइनीज न्यू ईयर या स्प्रिंग फेस्टिवल भी कहा जाता है।
चीन के अलावा पूर्व एशिया के वियतनाम, साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया और मंगोलिया जैसे देश भी यह नया साल मनाते हैं।
हर लूनर ईयर को 12 राशियों से जुड़े जानवरों में से एक से जोड़ा जाता है और साल 2022 को टाइगर का साल कहा गया है।