
वनप्लस नोर्ड 2 पैक-मैन एडिशन लॉन्च, गेम से प्रेरित डिजाइन और नया कलर फिनिश
क्या है खबर?
पैक-मैन दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है और वनप्लस इस गेम से प्रेरित नोर्ड सीरीज स्मार्टफोन लेकर आई है।
भारत में लॉन्च हुए वनप्लस नोर्ड 2 पैक-मैन एडिशन को कंपनी गेम डिवेलपर बैंडाई नाम्को के साथ पार्टनरशिप में लाई है।
नए डिवाइस को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
वनप्लस नोर्ड 2 पैक-मैन एडिशन को नए कलर ऑप्शन, मैटीरियल और फिनिश के साथ खरीदा जा सकेगा।
डिजाइन
लीजेंडरी वीडियो गेम से प्रेरित डिजाइन
नए वनप्लस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर लीजेंडरी गेम से प्रेरित डिजाइन दिया गया है और मेज (Maze) जैसा फील मिलेगा।
इसके अलावा फोन में 'ग्लो इन द डार्क' रियर पैनल भी शामिल किया गया है।
कंपनी ने बेशक नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़ी जानकारी साझा की है लेकिन इसका आधिकारिक मार्केट रिलीज होना अभी बाकी है।
स्पेशल एडिशन वनप्लस नोर्ड इस साल के आखिर तक मार्केट में उपलब्ध हो सकता है।
सॉफ्टवेयर
मिलेगी कस्टम ऑक्सीजनOS स्किन
एंड्रॉयड सेंट्रल ने हेड ऑफ प्रोडक्ट्स एट वनप्लस ऑलिवर जैंग का इंटरव्यू किया, जिसमें सामने आया है कि लिमिटेड एडिशन फोन 'गेमिफाइड UI' के साथ आएगा।
वनप्लस नोर्ड 2 पैक-मैन एडिशन में कस्टम ऑक्सीजनOS स्किन खास फीचर्स के साथ दी जाएगी।
फोन में कस्टम लाइव वॉलपेपर्स, एनिमेशंस और पैक-मैन 256 गेम प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा।
ऑलिवर ने बताया कि इस डिवाइस में गेम की थीम से इंस्पायर्ड खास कैमरा फिल्टर भी दिया जाएगा।
पार्टनरशिप
कई ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है वनप्लस
वनप्लस पहले भी अलग-अलग ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप करती रही है और कस्टम स्पेशल एडिशन डिवाइसेज लाती रहती है।
इस तरह के कोलैबरेशन का फायदा ब्रैंड्स के अलावा वनप्लस को भी मिलता है और वह नए ग्राहकों को लुभा सकती है।
कंपनी स्टार वॉर्स, मैक्लारेन, हैरी पॉटर, साइबर पंक 2077 और हैसलबाल्ड जैसे कई ब्रैंड्स को फीचर कर चुकी है।
कंपनी के लिमिटेड एडिशन पोर्टफोलियो में पैक-मैन एडिशन नया नाम है।
फीचर्स
ऐसे होंगे डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस नोर्ड 2 में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-AI चिपसेट के बजाय क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
50MP सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 2MP मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा।
32MP सोनी IMX615 फ्रंट कैमरा सेंसर वाले इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।
जानकारी
इतनी है वनप्लस नोर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की कीमत
वनप्लस नोर्ड 2 पैक मैन एडिशन की कीमत भारतीय मार्केट में 37,999 रुपये रखी गई है। स्टैंडर्ड वनप्लस नोर्ड 2 वेरियंट के मुकाबले यह कीमत 10,000 रुपये ज्यादा है, जिसका बेस म़ॉडल 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
चुनौती
नोर्ड 2 में ब्लास्ट और आग लगने के मामले
वनप्लस नोर्ड 2 में ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आ चुके हैं और यूजर्स इस बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं।
नया मामला धुले के एक यूजर का है, जिसका पैर फोन में ब्लास्ट होने के चलते बुरी तरह झुलस गया।
आरोप है कि इस डिवाइस में खामी होने के चलते ऐसा हो रहा है लेकिन कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
कई यूजर्स इस डिवाइस को बैन करने की मांग कर रहे हैं।